MP Board 5th-8th Result 2024 Live Update: राज्य शिक्षा केंद्र (MP State Education Center) ने आज 23 अप्रैल मंगलवार को 5वीं क्लास और 8वीं क्लास तक का रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे घोषित कर दिया है। डायरेक्टर धनराजू ने बोर्ड रिजल्ट ने जारी कर दिया है।
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर फटाफट करें चेक https://t.co/8J8TMxj182#MPBoardResult2024 #mpboardresult #MPNews #MadhyaPradesh #5th8thresult #LatestNews #bansalnewsmpcg #hindinews pic.twitter.com/w5zEjaKTle
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 23, 2024
दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी है। कक्षा आठवीं (8th class) का 87.71 और पांचवी (5th class) का 90.97 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
ये रिजल्ट भोपाल सभागार में किया गया। इस साल 5वीं और 8वीं क्लास के लगभग 24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनका परिणाम आज जारी कर दिया गया।
स्टूडेंट्स (students) ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार कक्षा 5वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी।
यहां देखें कक्षा पांचवी की पूरी लिस्ट
नरसिंहपुर ने एक बार फिर किया टॉप, रीवा का स्कोर कार्ड खराब
2023 की तरह ही एक बार फिर नरसिंहपुर (Narsinghpur) के स्टूडेंट्स नंबर वन साबित हुए सभी जिलों में सबसे ज्यादा नरसिंहपुर के 98.72 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं तो वहीं सबसे खराब प्रदर्शन रीवा जिले का रहा, जहां सिर्फ 29.60 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए। बता दें कि पिछले साल नरसिंहपुर में 98.4 प्रतिशत छात्रों ने सफलता मिली थी।
शहर से अच्छा ग्रामीण स्कूल का रिजल्ट
इस बार शहर से बेहतर ग्रामीण स्कूलों (Rural schools) का रिजल्ट शानदार आया है। पांचवीं क्लास (5th class) में तगां ग्रामीण स्टूडेंट्स का प्रतिशत 92.60 रहा तो वहीं शहर में यह आंकड़ा 86.19 प्रतिशत रहा है।
कक्षा पांचवीं का रिजल्ट प्रतिशत
बालक- सम्मिलित छात्र- 6,35,512, उत्तीर्ण छात्र- 5,69,518, प्रतिशत- 89.62%
बालिका- सम्मिलित छात्र- 5,98,176 , उत्तीर्ण छात्र- 5,52,802 , प्रतिशत- 92.41%
कक्षा पांचवीं का रिजल्ट प्रतिशत
बालक- सम्मिलित छात्र- 5,83,160, उत्तीर्ण छात्र- 5,01,169, प्रतिशत- 85.94 %
बालिका- सम्मिलित छात्र- 5,54,227, उत्तीर्ण छात्र- 4,96,384, प्रतिशत- 89.56 %
rskmp.in से कैसे देखें रिजल्ट ?
आरएसकेएमपी की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं
होमपेज पर, नेविगेट करें और एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
इनपुट फ़ील्ड के साथ नया वेबपेज खुलेगा
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें
एमपी बोर्ड कक्षा 5/8 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
कैसा रहा था पिछला साल
पिछले साल हुई 5वीं में कुल 11,79,883 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 9,70,701 छात्र पास हुए थे। वहीं, आठवीं कक्षा में 10,66,405 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें 8,11,433 छात्र पास हुए थे।
बता दें कि पिछले साल 2023 में नरसिंहपुर में 98.4 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी, जिसके साथ नरसिंगपुर सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा था।