MP News: BJP ने जारी किए सभी विधायकों के फोन नंबर, यहां देखें लिस्ट

भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने चुनाव में जीते सभी विधायकों की सूची जारी करते हुए उनके फोन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

MP News: BJP ने जारी किए सभी विधायकों के फोन नंबर, यहां देखें लिस्ट

भोपाल। MP News: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बुहमत हासिल कर सत्‍ता में आ गई है और जल्‍द ही सीएम पद के नाम पर मुहर लग सकती है। पार्टी ने चुनाव में जीते सभी विधायकों की सूची जारी करते हुए उनके फोन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

बीजेपी विधायकों की सूची में सागर की रहली विधासभा सीट से विधायक गोपल भागर्व, दमोह से विधायक जयन्‍त मलैया समेत अन्‍य के फोन नंबर दिए गए हैं।

बता दें, मध्‍य प्रदेश में बीजेपी ने कुल 162 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट कर रह गई है। इसके अलाव एक सीट पर राजस्‍थान में जन्‍मी भारत अदिवासी पार्टी ने कब्‍ता कर लिया है।

बीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्‍ट

[caption id="attachment_281937" align="alignnone" width="611"]publive-imageबीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्ट[/caption]

[caption id="attachment_281939" align="alignnone" width="527"]publive-imageबीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्ट[/caption]

[caption id="attachment_281940" align="alignnone" width="648"]publive-imageबीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्ट[/caption]

[caption id="attachment_281941" align="alignnone" width="449"]publive-imageबीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्ट[/caption]

[caption id="attachment_281942" align="alignnone" width="610"]publive-imageबीजेपी विधायक फोन नंबर की लिस्ट[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article