उप-चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में 14 IAS अफसरों के तबादले

भोपाल: उप-चुनाव से पहले प्रशासन ने 14 IAS अफसरों के तबादले (IAS Transfer) का फरमान जारी किया है। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें एमके अग्रवाल, एमबी ओझा, डॉ.मसूद अख्तर और बी. चंद्रशेखर का भी नाम शामिल है।
एमके अग्रवाल-आयुक्त, सहकारी संस्थाएं, मप्र, एमबी ओझा-सचिव, वल्लभ भवन, डॉ. मसूद अख्तर-सचिव, गृह विभाग, जनक कुमार जैन-सचिव, वल्लभव भवन, महेश चंद्र चौधरी- सचिव, वल्लभ भवन, बी.चंद्रशेखर-कमिश्नर, जबलपुर, मुकेश कुमार शुक्ला – कमिश्नर, सागर, आशीष सक्सेना-कमिश्नर, ग्वालियर, संजीव सिंह-आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, शिल्पा गुप्ता- उपसचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सूफिया फारूकी वली-CEO, रोजगार गारंटी परिषद, प्रीति मैथिल-संचालक, कृषि विभाग, गणेश शंकर मिश्रा-उपसचिव, वित्त विभाग और षणमुख प्रिया मिश्रा को CEO, राज्य कौशल विकास बोर्ड सौंपा गया है।
Share This
0 Comments