/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/school-1.jpg)
भोपाल. आज से प्रदेश में अनलॉक 4 लागू हो गया है। अनलॉक में 4 में भी लोग पूछ रहे हैं कि स्कूल कब खुलेगा। हालांकि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 30 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, कोरोना की वजह से पहले 31 जुलाई फिर 31 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। एक बार फिर 30 सितंबर तक तक स्कूल बंद रखने के निर्णय लिए गए हैं। हालांकि 21 सिंतबर से ऑनलाइन अध्यापन और उससे संबंधित अन्य कार्य के संपादन के लिए 50 फीसदी शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय लोग स्कूल में उपस्थित हो सकते हैं।
इसके अलावा 9वीं और 12वीं के अध्ययनरत छात्र 21 सितंबर 2020 से अभिभावकों की लिखित अनुमति से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए स्कूल में आ सकते हैं। हालांकि यह छूट कंटेनमेंट जोन में नहीं लागू होगी। स्कूल में जब छात्र पहुंचेंगे तो उन्हें एसओपी का पालन करना होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद है। छात्र ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रइमरी सेक्शन के लिए भी ऑनलाइन क्लास की अनुमति दे दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us