Advertisment

India Pakistan War MP Alert: भोपाल और ग्वालियर में सायरन लगाने की तैयारी, 1971 भारत-पाक युद्ध के समय लगाए सायरन हुए खराब

India Pakistan War MP Alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल के प्रमुख इलाकों और बाजारों में सायरन लगाया जाएगा। ग्वालियर में मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इंदौर में 4 जुलाई 2025 तक सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है।

author-image
sanjay warude
india pakistan war mp alert gwalior preparation (2)

india pakistan war mp alert gwalior preparation (2)

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर के 66 वार्डों में लगेंगे सायरन
  • इंदौर में कर्मचारियों के प्रदर्शन पर रोक
  • आयोजन में हथियार व पटाखों पर भी रोक
Advertisment

India Pakistan war MP alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल के प्रमुख इलाकों और बाजारों में सायरन लगाया जाएगा, जिसे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा। ग्वालियर शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह (Police Commissioner Santosh Kumar Singh) ने 4 जुलाई 2025 तक सभी आयोजनों पर रोक लगा दी है। अब कोई भी धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम बिना इजाजत के नहीं किया जा सकेगा। कमिश्नर का साफ कहना हैं कि अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए आदेश के तहत कोई भी जुलूस, धरना, शादी, जन्मदिन या कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम बिना मंजूरी के नहीं हो पाएगा। साथ ही किसी भी आयोजन में हथियार या पटाखों जैसी चीजों पर पूरी तरह रोक रहेगी। यह भी चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया (social media) पर झूठी या भड़काऊ जानकारी शेयर न करें। अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

india pakistan war mp alert gwalior preparation

मॉक ड्रिल में नहीं आई थी सायरन की आवाज

अगर कभी युद्ध या कोई आपात स्थिति आती है तो भोपाल के प्रमुख इलाकों और बाजारों में सायरन लगाया जाएगा, जिसे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा। बुधवार को मॉक ड्रिल के दौरान कई जगह सायरन की आवाज नहीं पहुंच पाई, इसी वजह से यह फैसला लिया गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस पर पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक कर जल्दी कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।

Advertisment

1971 के समय लगाए थे सायरन सिस्टम

भोपाल में आखिरी बार 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय सायरन सिस्टम लगाया गया था, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है। नया सिस्टम ऐसा होगा कि पूरे शहर में एक साथ सायरन बजाया जा सकेगा। स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को बताया जाएगा कि सायरन बजने का मतलब क्या होता है और उस समय कैसे व्यवहार करना चाहिए।

भेल सहित अन्य फैक्ट्रियों को सिस्टम से जोड़ेंगे

जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। मॉक ड्रिल में कई जगह लाइट बंद नहीं हुई, इसलिए बिजली व्यवस्था और सिस्टम को और बेहतर बनाया जाएगा। भेल और बाकी फैक्ट्रियों को भी इस सायरन सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। साथ ही ITM जैसे संस्थानों के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

शहर को एक साथ अलर्ट करने की व्यवस्था

ग्वालियर में मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) के निर्देश के बाद शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कमिश्नर मनोज खत्री ने कहा कि पूरे शहर को एक साथ अलर्ट करने के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कंट्रोल कमांड सेंटर में पहुंचकर अपनी टीम के साथ मॉनिटरिंग सिस्टम की जांच की और हालात का जायजा लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: सेना के लिए MP के साढ़े सात लाख ट्रक रेडी: ट्रक एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हम इमरजेंसी के लिए तैयार हैं

जयारोग्य अस्पताल अब अलर्ट मोड पर

ग्वालियर-चंबल संभाग के जयारोग्य अस्पताल, अब अलर्ट मोड पर है। डॉक्टरों को कहा गया है कि वो अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखें। साथ ही एम्बुलेंस, ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने और जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। ग्वालियर (Gwalior) की कलेक्टर रुचिका चौहान (Collector Ruchika Chauhan) ने भी आदेश जारी कर कहा हैं कि बिना पुष्टि के वीडियो, रील्स या मैसेज पोस्ट करना अब बैन है।

MP में पुलिस अलर्ट, सभी की छुट्टियां रद्द, डीजीपी लेंगे सभी जिलों के SP की बैठक

Advertisment

MP Pollice Holidays Canceled

MP Pollice Holidays Cancel: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।  पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

MadhyaPradesh hindinews bhopalnews indorenews Gwaliornews BhopalGwalior IndiaPakistanwar mpalert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें