/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Narrotam.jpg)
भोपाल. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बहुत सारे योग्य उम्मीदवार हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह समझना जरूरी है कि कांग्रेस वो विद्यालय है, जहां कार्यकर्ता कितना ही पढ़ ले लेकिन पहला स्थान तो हेडमास्टर का बेटा ही आएगा।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर किए गए ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने सिंधिया को धोखा दिया है। धोखा देकर पहले वो खुद मुख्यमंत्री बन गए।
यही कारण है कि उन्हे लग रहा है कि बीजेपी में भी ऐसा हुआ है। वास्तव कांग्रेस अब बिखर गई है। इसलिए अपना दोष दूसरों पर डाल रही है। ग्वालियर-चंबल में सिंधिया के हो रहे विरोध पर गृह मंत्री ने कहा कि ये सभी विरोध कांग्रेस प्रायोजित है और कुछ नहीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us