मध्‍य प्रदेश से राजस्थान तक बनेगा चीता कॉरिडोर: कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान तक होगा दायरा, जल्‍द होगा अनुबंध

MP Cheetah Corridor News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से लेकर राजस्थान तक चीता कॉरिडोर बनाने की बात सामने आ रही है।

MP Cheetah Corridor News

MP Cheetah Corridor News

MP Cheetah Corridor News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से लेकर राजस्थान तक चीता कॉरिडोर बनाने की बात सामने आ रही है। इस बात को लेकर दोनों सरकारों यानी मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान सरकार के बीच सैद्धांतिक सहमति बनने की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में जल्‍द ही सरकारों के बीच अनुबंध भी हो जाएगा। आपको बता दें कि बारिश के बाद चीतों को खुले में छोड़े जाने की प्लानिंग भी की जा रही है। बारिश के मौसम के बाद कुछ चीतों को छोड़ा जा सकता है।

कई बार ऐसा देखने में आता है कि अक्सर कूनो के चीते राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश कर लेत हैं। इस कॉरिडोर के निर्माण से चीतों की सुरक्षा के साथ टेरिटरी का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829757975449215463

राजस्‍थान सीएम ने की घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के हाड़ौती संभाग के जंगलों को टाइगर रिजर्व से जोड़ने के लिए कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद प्रदेश के जंगलों में और यहां के टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ-साथ यहां पर आने वाले समय में चीतों को भी देखा जा सकता है।

एमपी के चीता और राजस्थान के बाघ होते हैं इधर-उधर

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में भारत सरकार चीते लेकर आई थी। जो पिछले 6 माह में राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा में अग्नि और करौली जिले की रणकपुर रेंज में चीता ओमान आ गया था। इसी के साथ कई बार राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ मध्य प्रदेश आ जा चुके हैं। ऐसे में वन्यजीव की सुरक्षा को लेकर एक कॉरिडोर विकसित करना बेहद जरूरी है।

कॉरिडोर से जुड़ेगी 8 सेंचुरी

राजस्‍थान की भजन सरकार ने प्रदेश के बजट में मध्यप्रदेश के गांधीसागर और राजस्थान के भैंसरोडगढ, चंबल घड़ियाल को नेशनल पार्क से जोड़ते हुए चीते के विचरण का कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस कॉरिडोर में राजस्थान और मध्यप्रदेश के 8 सेंचुरी गांधीसागर, मुकंदरा टाइगर रिजर्व, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, रणथंभौर टाइगर रिजर्व, भैंसरोडगढ़ सेंचुरी, चंबल घड़ियाल सेंचुरी, शेरगढ़ सेंचुरी, कूनो नेशनल पार्क को आपस में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें- इंदौर-मुंबई रूट पर 1 सितंबर से महंगा होगा सफर: खलघाट और सोनवाय टोल इतने रुपए बढ़ा, इस दिन होंगी नई दरें लागू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article