Baby Five Of Madhu : बच्चे का आधार कार्ड, नाम है, 'मधु का पांचवां बच्चा'

बच्चे का आधार कार्ड, नाम है, मधु का पांचवां बच्चा Madhus fifth child written on the girls Aadhar card vkj

Baby Five Of Madhu : बच्चे का आधार कार्ड, नाम है, 'मधु का पांचवां बच्चा'

Baby Five Of Madhu : आधार कार्ड में गलत फोटो और नाम के किस्से तो आपने सुने ही होंगे। इस बार कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसे देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा। फैसला करना मुश्किल है कि यह लापरवाही है या किसी की शरारत। यह गलती एक बच्ची के आधार कार्ड में हुई और खुलासा तब हुआ जब बच्ची के माता-पिता उसका एडमिशन करवाने के लिए स्कूल पहुंचे। यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं तहसील क्षेत्र बिल्सी की है। यहां जब एक शख्स अपनी बच्ची के एडमिशन के लिए स्कूल पहुंचा तो टीचर ने इंकार कर दिया। इंकार की वजह थी आधार कार्ड पर लिखा बच्ची का नाम।

दरअसल, कार्ड में बच्ची का नाम मधु का पांचवा बच्चा लिखा हुआ था। यह नाम देखने के बाद टीचर ने बच्चे के पिता से इसे बदलवाने को कहा। पिता के पांच बच्चे हैं और इनमें से तीन गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं। जब पिता अपनी बेटी आरती के दाखिले के लिए वहां पहुंचे तो बच्ची का आधार कार्ड मांगा गया। इस पर बच्ची के नाम आरती की जगह मधु का पांचवा बच्चा लिखा था।

लापरवाही पर अधिकारी का जवाब

मामले में बदायूं जिलाधिकारी का कहना है कि आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इन बातों का रखे ध्यान, नही होगी दिक्कत

आधार कार्ड बनवाने में निम्न बातों का ख्याल रखना चाहिए। कार्ड बनवाते वक्त फार्म में सही जानकारी भरती चाहिए, फार्म भरने के बाद उसे एक बार चेक करना चाहिए। कार्ड पर नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता ठीक से चेक करना चाहिए। सभी जानकारी की जांच करने के बाद ही सबमिट करना चाहिए। आधार कार्ड बनकर आने के बाद भी उसकी पूरी जांच करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article