Madhuri Jain Grover: भारतपे ने कंपनी की कंट्रोलर को नौकरी से निकाला, ये है वजह

Madhuri Jain Grover: भारतपे ने कंपनी की कंट्रोलर को नौकरी से निकाला, ये है वजह madhuri-jain-grover-bharatpe-fired-the-companys-controller-this-is-the-reason

Madhuri Jain Grover: भारतपे ने कंपनी की कंट्रोलर को नौकरी से निकाला, ये है वजह

नई दिल्ली। भारतपे ने अपनी कंपनी की कंट्रोलर को नौकरी से निकाल दिया है। उनपर हेराफेरी का आरोप है। आपको बता दें माधुरी भारतपे के को-फाउंडर और शार्क टैंक के फेमस जज अशनीर ग्रोवर की पत्नी हैं। भारतपे कंपनी की वैल्यू 2.8 बिलियन डॉलर (करीब 21 हजार करोड़ रुपए) की है। जैन इस कंपनी की अक्टूबर 2018 से फाइनेंस की जिम्मेदारी निभा रहीं थी।

ये हैं आरोप
जांच में कंपनी ने अपनी बुक्स में पाया कि फंड का इस्तेमाल पर्सनल खरीददारी के लिए किया जा रहा था। वहीं जैन ने अपने बचाव में 10 फरवरी को भारतपे के बोर्ड को एक लेटर भेजा था। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कभी नहीं दिया, जिसे एक्सेप्ट किया जाए।

जैन ने 'गवर्नेंस रिव्यू' को 'रोविंग इनक्वायरी' बताते हुए कहा कि न तो मुझे इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी थी और न ही मैंने ऐसा कोई इस्तीफा दिया है। उन्हें शेयर होल्डरों की लड़ाई के बीच मोहरें की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article