Madhavi Raje Scindia's funeral: राजमाता माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन, बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

Madhavi Raje Scindia's funeral: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

Madhavi Raje Scindia's funeral: राजमाता माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन, बेटे ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

Madhavi Raje Scindia's funeral: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का बुधवार को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया था. आज उनकी पार्थिव देह को दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा गया.

6.50 PM

ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

MP News: ग्वालियर की महारानी राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन हो गईं. (Photo-News18)

6.15 PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परंपरा अनुसार कराया मुंडन

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रोच्चार के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं। उन्होंन परंपरा के अनुसार अपना मुंडन भी कराया है। कुछ देर में वे राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह को अग्नि देंगे.

5.00 PM

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजली

एमपी के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया को रानी महल ग्वालियर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1791089774113271830

1. 00 PM

राजमाता माधवी राजे के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। इनके साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790959723094667463

माधवी राजे की पार्थिव देह रानी महल ले जाई गई

ग्वालियर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है राजमाता माधवी राजे का पार्थिव देह रानी महल ले जाया गया। जगह-जगह पर माधवी राजे की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट से लेकर छत्री परिसर तक दो हजार जवान तैनात

गुरुवार को राजमाता माधवी राजे के अंतिम संस्कार कई VVIP और VIP के साथ राजघरानों के लोग शामिल होंगे। जिसके बाद ग्वालियर में सुरक्षा के इंतजाम और भी कड़े कर दिए हैं। ग्वालियर एसपी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा में दो हजार से भी ज्यादा जवान और अधिकारी नियुक्त हैं।

वहीं, एयरपोर्ट से लेकर सिंधिया छत्री परिसर तक किलेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने परिसर के आसपास किसी भी तरह की गांड़ी आने पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं, जिस जगह से अंतिम यात्रा निकलनी है वहां से न तो कोई आ पाएगा और ना ही कोई जा पाएगा। साथ ही एयरपोर्ट से रानी महल तक जब पार्थिव शरीर लाया जाएगा, उस समय सारा ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

आज पंचतत्व में विलीन होंगी माधवी राजे सिंधिया

  • सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर लाया जाएगा।
  • सुबह 10:45 पर राजमाता माधवी राजे का पार्थिव शरीर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी।
  • सुबह 11:15 ग्वालियर एयरपोर्ट से रानी महल के लिए रवानगी।
  • सुबह 11:45 पार्थिव देह रानी महल पहुंचेगी।
  • दोपहर 12:30 से 2:30 अंतिम दर्शन
  • दोपहर 2:30 से 3 बजे तक अंतिम यात्रा की तैयारी की जाएगी।
  • दोपहर 3:30 बजे अंतिम यात्रा छत्री के लिए रवाना होगी।
  • शाम 5 बजे छत्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबर अपडेट की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोना हुआ महंगा, चांदी ने भी मारी उछाल; देखें इंदौर मंडी का भाव

ये भी पढ़ें- Politics News: Amit Shah के 270 वाले दावे पर आया Mallikarjun Kharge का जवाब, कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article