Machines for ghost:सावधान भूतों को पकड़ने के लिए एक्सपर्टस करते हैं इन मशीनों का इस्तेमाल,बस जान लो..भूल कर भी इस्तेमाल न करना

क्युकी इसके लिए बहुत ही हिम्मत और बेहद ही सावधानी बरतनी होती है नहीं तो इसके परिणाम गंभीर भी साबित हो सकते है।

Machines for ghost:सावधान भूतों को पकड़ने के लिए एक्सपर्टस करते हैं इन मशीनों का इस्तेमाल,बस जान लो..भूल कर भी इस्तेमाल न करना

bhopal:गांव की गलियों से लेकर शहर की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स तक हमेशा ही भूतों को लेकर बातें होती रहती हैं। वहीं इन बातों में ये बात जरूर होती हैं कि ‘भूत’ होते हैं या नहीं।हर धर्म में तो भूत या नेगेटिव एनर्जी को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं, ।लेकिन, अब वैज्ञानिक तरीकों से भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी (Paranormal Activities) को लेकर रिसर्च की जा रही है। आपने देखा होगा कि कई पैरानॉर्मल एक्सपर्ट कुछ आधुनिक उपकरणों के साथ ‘भूत’ या किसी एनर्जी को ढूंढने की कोशिश करते हैं। आपने कई टीवी शो में भी ऐसा देखा होगा।कई हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी ऐसे ही एक्सपर्टस और ऐसे ही उपकरणों को देखा होगा।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट इन एनर्जी को ढूंढने के लिए किन-किन उपकरणों को इस्तेमाल में लाते हैं।अगर आप इन उपकरणों को नहीं जानते तो जान लीजिए।

गहन तापमान मापी( टेम्प्रेचर मीटर)

माना जाता है कि जहां भी कोई एनर्जी होती है तो उस स्थान पर तापमान का काफी अंतर होता है। जैसे अगर किसी कमरे में चेक किया जाए तो उस कमरे में तापमान काफी अलग-अलग होता है। इसलिए इन एनर्जी का अंदाजा लगाने के लिए टेम्प्रेचर चेक किया जाता है और देखने को मिलता है कि एक स्थान पर तापमान कम है तो उसके पास में तापमान काफी ज्यादा होता है। इसलिए टेम्प्रेचर मीटर के जरिए टेम्प्रेचर फ्लकचुएशन का पता दिया जाता है।

आवाज को कैद करने की खास मशीन (स्पेशल साउंड रिकॉर्डिंग मशीन)

टेम्प्रेचर मीटर के अलावा पैरानॉर्मल एक्सपर्ट अपने साथ एक साउंड रिकॉर्डिंग डिवाइस भी रखते हैं, जो आम साउंड रिकॉर्डर से काफी अलग होता है। इसमें काफी बारीकी से साउंड फ्रिक्वेंसी आदि का पता चलता है और अगर उस जगह हल्का भी बदलाव होता है तो इस रिकॉर्डर में कैद हो जाता है। दरअसल, माना जाता है कि जहां कोई ऐसी एक्टिविटी होती है तो आवाज के जरिए काफी कुछ पता करने में मदद मिलती है।

ईएमएफ सेंसर(विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र विकिरण डिटेक्टर)

जब भी पैरानॉर्मल एक्सपर्ट जांच पड़ताल करते हैं तो उनके साथ एक मशीन जरूर होती है, जिसका नाम ईएमएफ सेंसर है। कहा जाता है कि कोई भी एनर्जी के होने पर हवा में बदलाव होते हैं। ऐसे में इस मशीन के जरिए हवा की स्पीड आदि का पता लगाया जाता है और इसमें एकदम से कोई चेंज होता है तो समझा जाता है कि वहां कोई एनर्जी होती है। इससलिए ईएमएफ सेंसर के जरिए भी पैरानॉर्मल एक्टिविटी के बारे में अंदाजा लगाया जाता है।

रात को देख सकने वाला कैमरा (नाइट विजन कैमरा)

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट अपने कई डिवाइस में एक कैमरा भी रखते हैं और ये कैमरा साधारण कैमरा नहीं होता है। ये नाइट विजन कैमरा होता है, जिसमें अंधेरे में काफी हदतक शूट किया जाता है। लेकिन, कई एक्सपर्ट का मानना है कि ये कैमरा ज्यादा कारगर नहीं होता है। लेकिन, ऑपरेशन के दौरान एक हर एक पल को रिकॉर्ड करने के लिए इस नाइट विजन कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है।

अब अंत में ये भी जान लीजिए कि ये काम करने वाले लोग एक्सपर्ट क्या होते हैं

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट क्या होते हैं

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट को हिंदी में अपसामान्य विशेषज्ञ कहा जाता है और यह किसी भी असाधारण घटना या बहुत प्रेत आदि से जुड़े कार्य करते है यह जिस प्रकार के कार्य करते है वो कार्य एक सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता क्युकी इसके लिए बहुत ही हिम्मत और बेहद ही सावधानी बरतनी होती है नहीं तो इसके परिणाम गंभीर भी साबित हो सकते है।

सलाह-ऐसे किसी भी उपकरण या भूत-प्रेत को बुलाने की कोशिश न करें यह आलेख केवल जानकारी हेतु है। ताकि आप को कोई ऐसा करने या कहने को कहें तो आप जान सकें बच सकें।Machines for ghost

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article