Maarrich Trailer Out: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर 'मारिच' का रोमांचक ट्रेलर आउट ! क्या तुषार सुलझा पाएगे हत्या की गुत्थी

Maarrich Trailer Out: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर 'मारिच' का रोमांचक ट्रेलर आउट ! क्या तुषार सुलझा पाएगे हत्या की गुत्थी

Maarrich Trailer Released: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शुक्रवार को क्राइम और सस्पेंस से भरपूर आने वाली फिल्म 'मारिच' (Maarrich) का ट्रेलर जारी हुआ है। जी हां इस फिल्म में एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), राहुल देव और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अहम भूमिकाओं में नजर आए है।

ऑफिशियल हैंडल पर जारी हुआ ट्रेलर 

आपको बताते चले कि, एक्टर तुषार कपूर की इस कमबैक फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो, दो नृशंस हत्याएं और 6 संदिग्ध और एक हिम्मती पुलिस वाला. ऐसे में पेश है तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मारिच' का शानदार ट्रेलर. 'मारिच' के इस ट्रेलर को देखने पर इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि ये फिल्म एक सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर है. इंस्पेक्टर राजीव के किरदार में किस तरीके से तुषार खूनी का पर्दाफाश करेंगे ये देखना वाकई दिलचस्प रहेगा।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/q7lHpYuFYb5yDLvJ.mp4"][/video]

9 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की मारिच अगले महीने 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे लेकर एक्टर तुषार कपूर ने कहा कि, ये फिल्म मेरी लिए काफी बड़ी चुनौती है. खास बात ये है कि मुझे मारिच के जरिए दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article