Maa Tujhe Pranam Yojna : रविन्द्र भवन से कुछ ही देर में "माँ तुझे प्रणाम" योजना के तहत रवाना होंगी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं

Maa Tujhe Pranam Yojna : रविन्द्र भवन से कुछ ही देर में “माँ तुझे प्रणाम” योजना के तहत रवाना होंगी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं

भोपाल। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में “माँ तुझे प्रणाम” योजना में कुछ Maa Tujhe Pranam Yojna :  ही देर में प्रदेश की 196 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) का भ्रमण कराया जाएगा। प्रदेश में वर्ष 2013 से शुरू हुई इस योजना में पहली बार प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएँ वाघा बार्डर जा रही हैं। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली लक्ष्मियों के दल को कुछ ही देर में रविन्द्र भवन से रवाना करेंगे।

योजना में वाघा बार्डर जाने वाली लाड़ली लक्ष्मियों में भोपाल संभाग से 20, इंदौर संभाग से 31, ग्वालियर से 15, उज्जैन से 26, नर्मदापुरम से 11, शहडोल से 15, रीवा से 12, चम्बल से 9, सागर से 26 और जबलपुर संभाग से 31 लाड़ली लक्ष्मियाँ शामिल हैं।

योजना में अब तक लगभग 12 हजार 672 युवाओं को लेह-लद्दाख, कारगिल-द्रास, आर.एस.पुरा, वाघा-हुसैनीवाला, तानोत माता का मंदिर, लोगेंवाल, कोच्चि, बीकानेर, बाड़मेर, नाथूराम-दर्रा, पेट्रापोल, तुरा, जयगाँव, अडंमान निकोबार एवं कन्या कुमारी की अनुभव यात्रा कराई गई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की इस योजना की चयनित बालिकाओं को गृह निवास यात्रा का किराया, दैनिक भत्ता, आवास, भोजन, स्थानीय यातायात व्यवस्था, रेल आरक्षण व्यवस्था, ट्रेक सूट, टी-शर्ट और किट बेग उपलब्ध कराए जाते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password