Lumpy virus update: अब पशुओं को आइसोलेट करने की सलाह !

Lumpy virus update: अब पशुओं को आइसोलेट करने की सलाह ! Now advice to isolate animals!

Lumpy virus update: अब पशुओं को आइसोलेट करने की सलाह !

भोपाल। इन दिनों देश के राजस्थान, यूपी और पंजाब सहित देश के कई राज्यों में गायें लंपी वायरस की चपेट में आ रही हैं। मध्यप्रदेश में इस वायरस की स्थिति को देखते हुए गुरुवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लंपी संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पशुओं को आइसोलेट करने व अन्य उपायों के संबंध में पशुपालकों को जागरूक भी करें। सभी जिलों में वायरस की स्थिति व बचाव के उपायों के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा करने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।

टीकों की कमी नहीं आनी चाहिए

सीएम ने कहा है कि प्रदेश में लम्पी वायरस की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। इसको फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर आवश्यक प्रयास करें। पड़ोसी राज्यों से पशुओं का प्रवेश रोका जाए। संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक टीकों की कमी नहीं आनी चाहिए। यह बात सीएम ने पशुओं में लम्पी वायरस पर निवास कार्यालय में गुरुवार सुबह हुई समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान पशुपालन विभाग एमपी के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा व अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

ट्वीटर पर शेयर की गई वीडियो में देखिए लंपी वायरस का प्रकोप

— Sunny jani bishnoi 🌻🌻 (@SunnyJa12592852) July 31, 2022

दूषित भोजन-हवा के माध्यम से रोग फैलता है

यहां हम आपको बता दें कि इस दौरान देश के करीब एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में लंपी वायरस फैला हुआ है। इस वायरस से पीड़ित मवेशियों की त्वचा पर गांठें निकल आती हैं। पशुओं में बुखार और त्वचा पर दाने पनपते हैं। इससे उनकी मौत भी हो सकती है। यह बीमारी संक्रमित मच्छरों, मक्खियों, जूं और अन्य कीटों के संपर्क में आने से फैलती है। दूषित भोजन-पानी और हवा के माध्यम से भी यह रोग फैलता है। संक्रमित पशुओं से मिलने वाले दूध की गुणवत्ता और सुरक्षा पर आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार मोहंती ने ने कहा कि एलएसडी जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला रोग नहीं है। वहीं जानकारी के मुताबिक इस रोग के लिए एक नया टीका विकसित किया गया है मंजूरी मिलने के बाद यह उपलब्ध हो सकेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article