Lumpy Virus: लंपी वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

भोपाल। प्रदेश सहित देशभर में इन दिनों लंपी वायरस फैला हुआ है। जिसकी चपेट में आने से कई गायों की मौत अब तक हो चुकी है।

Lumpy Virus: लंपी वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात, देखें वीडियो

भोपाल। प्रदेश सहित देशभर में इन दिनों लंपी वायरस फैला हुआ है। जिसकी चपेट में आने से कई गायों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं कई गायें बीमार हैं। इस मुद्दे पर रविवार को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने जनता से कहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर लोग ध्यान न दें। लंपी वायरस पर हमारी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। मुख्यमंत्री स्वयं इसपर नजर बनाए हुए हैं। कई लोगों द्वारा लंपी वायरस के चलते पीड़ित गायों का दूध पीना बंद कर कर दिया। इस पर मंत्री ने कहा कि हम नार्मल स्थिति में भी दूध उबालकर पीते हैं। इसीलिए अभी भी उबालकर ही पीना चाहिए।

गाइडलाइन जारी की गई

वहीं मध्य प्रदेश में पशुपालन विभाग ने फील्ड डाक्टरों के लिए गाइडलाइन जारी की है। विभाग को एक्शन मोड़ में आने निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि गायों को वैक्सीनेट किया जा सके। एक कथित आंकड़े के मुताबिक मध्यप्रदेश में अब तक 8800 गायें लंपी वायरस से पीड़ित हो चुकी हैं, जिनमें से 128 की मौत होने की जानकारी भी मिल रही है। प्रदेश में 1.87 करोड़ गायें हैं। जिलेभर में पशुपालन विभाग ने फील्ड डाक्टरों को निर्देशित किया है। जिसके चलते पशुओं का टीकाकरण जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article