Lucknow Murder News: अवैध खनन में काम के बहाने बुलाकर युवक की हत्या, ट्रैक्टर से कुचलकर मारा

Lucknow Murder News: लखनऊ में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने काम के बहाने बुलाकर ट्रैक्टर से कुचल दिया। परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन। जानिए पूरी घटना।

Lucknow Murder News

Lucknow Murder News

Lucknow Murder News: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सूरज यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर था।

परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। मामला उस समय गरमाया जब यह सामने आया कि आरोपी खुद को पत्रकार बताता है और अवैध खनन में शामिल है।

भाई का आरोप: पहले भी हुआ था विवाद

मृतक के भाई शोभित ने बताया कि आरोपी राज जायसवाल मंगलवार रात को अपने साढ़ू के साथ घर आया और सूरज को काम के बहाने अपने साथ ले गया। घर में शादी का माहौल था, लेकिन सूरज ने पैसे कमाने के इरादे से जाने का निर्णय लिया। सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला। शरीर पर ट्रैक्टर के पहिए और मारपीट के निशान साफ थे।

राज जायसवाल का संदिग्ध इतिहास

राज जायसवाल कुछ साल पहले इलाके में आया था और खुद को पत्रकार बताते हुए एक फर्जी चैनल चलाता था। शुरू में वह अवैध खनन के खिलाफ खबरें दिखाकर लोगों का भरोसा जीतता रहा, लेकिन बाद में खुद ही अवैध खनन करने लगा। उसने स्थानीय युवकों की टीम बनाकर यह काम शुरू किया, जिसमें सूरज भी शामिल था।

यह भी पढ़ें- Aligarh Road Accident: पेशी के लिए ले जा रही पुलिस की वैन कैंटर से टकराई, कैदी समेत दरोगा और कांस्टेबल की मौके पर मौत

हत्या कर शव को फेंककर भागा आरोपी

परिवार के अनुसार, पहले पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सूरज ने काम पर जाना बंद कर दिया था। घटना के दिन वह फिर से साथ गया, लेकिन हत्या कर दी गई। राज ने अस्पताल ले जाने के बजाय शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। उसके परिवार ने भी घर बंद कर दिया है।

स्थानीय लोग बोले- सूरज था मेहनती और मिलनसार

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सूरज सभी के काम आता था और बहुत मेहनती था। शादी में जाने से पहले उसने काम निपटाने का सोचा, लेकिन यह उसका आखिरी सफर बन गया। शरीर पर कई चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि पहले मारपीट की गई, फिर ट्रैक्टर से कुचला गया।

पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आरोपी अब तक पकड़ा जा चुका होता। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- AKTU Protest: स्थापना दिवस पर कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठे डिप्टी रजिस्ट्रार, AKTU कैंपस में मचा बवाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article