/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/मंगल-सरोज-ने-ड्रीम-11-में-मारी-बाज़ी-4.webp)
हाइलाइट्स
- सरकारी और निजी अस्पतालों में 200 बेड आरक्षित
- फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मी अलर्ट पर
- जन परिवहन और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी
UP Red Alert: लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आगामी कार्यक्रमों और बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए राजधानी समेत पूरे यूपी में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। प्रदेश की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सरकारी और निजी अस्पतालों में 200 बेड आरक्षित
लखनऊ के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 200 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके,अमौसी एयरपोर्ट समेत प्रदेश के कुल 15 हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
रेलवे पर भी नजर
लखनऊ से गुजरने और यहां से चलने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में बढ़ी गर्मी की मार, तापमान 40 के पार, IMD ने जताई और गर्मी बढ़ने की संभावना
फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मी अलर्ट पर
शहर के सभी फायर ब्रिगेड यूनिट्स और दमकल कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जन परिवहन और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी
बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही, CCTV कैमरों की निगरानी भी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
Wheat purchase in UP: यूपी में गेहूं खरीद ने तोड़ा रिकॉर्ड, 8 मई तक अब तक 9.26 लाख मीट्रिक टन की खरीद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-record-wheat-purchased-9.26-lakh-metric-tonne-till-8-may-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से गेहूं खरीद का अभियान इस बार एक नया रिकॉर्ड बना चुका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, रबी विपणन वर्ष 2025-26 में 8 मई तक प्रदेश के 1.73 लाख से अधिक किसानों से 9.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कहीं अधिक है। पिछले साल इस समय तक मात्र 6.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें