Lucknow Protest: राहुल का यूपी सरकार पर वार, बोले- रोजगार मांगने वालों को देती है लाठियां

Lucknow Protest: राहुल का यूपी सरकार पर वार, बोले- रोजगार मांगने वालों को देती है लाठियां Lucknow Protest: Rahul attacks UP government, says - gives sticks to those seeking employment

Politics: जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती, लद्दाख का मुद्दा नहीं उठाने दिया- राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों Lucknow Protest के एक समूह पर पुलिस के लाठीचार्ज की खबरों को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा Politics और कहा कि रोजगार मांगने वालों को यह सरकार लाठियों से पीटती है। गांधी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट मांगने आए तो जनता इसे याद रखे। राहुल ने इन खबरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा कि लखनऊ पुलिस ने शनिवार शाम को ‘कैंडललाइट मार्च’ निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर लाठियां चलाईं।

खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारी 2019 में हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर मार्च निकाल रहे थे। कांग्रेस नेता ने घटना का कथित वीडियो साझा करते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘रोज़गार मांगने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाठियां दीं। जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article