Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 7 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट...

Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। 1 डीसीपी, 5 एडीसीपी और 1 एसीपी समेत कुल 7 अधिकारियों के तबादले कर नए कार्यक्षेत्र सौंपे गए।

Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 7 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट...

हाइलाइट्स

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 7 अफसरों का तबादला

डीसीपी से लेकर एसीपी तक पदस्थापन में बदलाव

महिलाओं और अपराध शाखा की जिम्मेदारी बदली गई

Lucknow Police Transfer 2025:  राजधानी लखनऊ में Police Transfer News Lucknow से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में 7 अधिकारियों का स्थानांतरण (Police Transfer) किया गया है। इनमें 1 डीसीपी (DCP), 5 एडीसीपी (ADCP) और 1 एसीपी (ACP) शामिल हैं। इस फेरबदल के बाद कई विभागों और जोनों की जिम्मेदारी नए अफसरों को सौंप दी गई है।

publive-image

लखनऊ पुलिस तबादला लिस्ट 2025

नवीनतम आदेश के अनुसार पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

क्र.सं.नाम अधिकारीवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
1श्रीमती ममता रानी चौधरीअपर पुलिस उपायुक्त/पुलिस उपायुक्त, पूर्वीपुलिस उपायुक्त, महिला अपराध
2सुश्री किरन यादवअपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालयअपर पुलिस उपायुक्त, अपराध
3श्री गोपी नाथ सोनीअपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊअपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय
4श्री जितेन्द्र कुमार दूबेअपर पुलिस उपायुक्त, उत्तरीअपर पुलिस उपायुक्त, मध्य
5डॉ. अमोल मुरकूटसहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, बी.के.टी.अपर पुलिस उपायुक्त, उत्तरी
6श्री अमित कुमावतअपर पुलिस उपायुक्त, अपराधअपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी
7श्री ज्ञानेन्द्र सिंहसहायक पुलिस आयुक्त, यातायातसहायक पुलिस आयुक्त, बी.के.टी.

लखनऊ पुलिस ट्रांसफर की अहमियत

इस फेरबदल के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की प्रशासनिक संरचना में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। महिलाओं से जुड़े अपराधों की जिम्मेदारी अब ममता रानी चौधरी को दी गई है, जबकि अपराध शाखा (Crime Branch) की कमान किरन यादव संभालेंगी। वहीं, उत्तरी क्षेत्र (North Zone Lucknow) की जिम्मेदारी अब डॉ. अमोल मुरकूट को सौंपी गई है।

UP Outsourcing Salary Update: यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी, अधिकतम मानदेय तय  

उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी हो गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का आदेश को जारी कर दिया,जिसमें निम्नलिखित विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती किए जाएंगे।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article