Lucknow Part Time Job Froud: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठगों और जालसाजों ने ठगी का अब नया पैंतरा अपना लिया है। जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब और बिजली का बिल अपडेट करने के नाम पर लोगों से 17 लाख ऐंठ लिए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और इंदिरानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
इंदिरानगर पुलिस को भिठौली निवासी उमेया खान पुलिस को जानकारी देकर बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक अनजाने नंबर से कॉल आया और फोन करने वाली महिला ने अपना नाम अमृता बताया और उमेया खान को पॉर्ट टाइम जॉब करने का प्रस्ताव रखा। उमेया खान ने हामी भरने पर उसने दि गुड गाइस डाटा साइन डॉट कॉम पर उमेया से काम कराया कराया गया, जिसका उन्हें भुगतान भी किया गया।
यह भी पढ़ें: Elephant Rescue Center: गोरखपुर पहुंचे CM Yogi, हाथी रेस्क्यू सेंटर का किया उद्घाटन, बैठक में इन मुद्दों पर की चर्चा
अमृता ने उमेया को दिया झांसा
दोनों के बीच बात-चीत बढ़ी और अमृता ने उमेया खान को अपने जाल में फंसा लिया लालच में आकर उमेया ने 10 लाख निवेश कर दिए। मगर मुनाफे लेने के समय जालसाज ने उनसे पहले तीन लाख जमा करने की मांग करने लगा। इसके बाद उमेया खान को लगने लगा कि उसके साथ बहुत फ्रॉड हो चुका है और उसे ठगी का अहसास हुआ।
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगे 7 लाख
कुछ इसी तरह की घटना मड़ियांव के आरजू नगर में रहने वालीं नीलम गुप्ता के साथ भी हुई, नीलम गुप्ता से भी पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 7.48 लाख ठग लिए गए, इधर इंदिरानगर में रहने वाले कमल श्रीवास्तव के मुताबिक बीते 18 जनवरी को शाम छह बजे उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था।
मैसेज में लिखी थी बिजली कटने की बात
गौरतलब है कि कमल श्रीवास्तव के फोन में आए में मैसेज में बिल अपडेट न होने व रात साढ़े दस बजे कनेक्शन कटने की बात लिखी थी। नंबर संपर्क करने पर ठग ने कमल को व्हाट्सएप पर बिल अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनसे ट्रांजेक्शन पासवर्ड की मांग की गई। शक होने पर कमल ने लिंक बंद कर दिया, मगर उनके क्रेडिट कार्ड से चार हजार निकल गए।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस मामले पर जानकारी देकर पुलिस ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़ित ने जो अभी जानकारी दी है हम उसमें जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित ने जब फिर से ठग से संपर्क किया तो उसने उनका पूरा खाता खाली करने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि उसी शाम करीब 8 बजे उनके दूसरे कार्ड से 14 हजार निकल गए। मामले में जांच जारी है।