Lucknow Fire News: यूपी के लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक दो मंजिला इमारत में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए हैं। जबकि 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूरी घटना कस्बा काकोरी की है। घायलों में 4 की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद ब्लास्ट इतना भयंकर था कि इससे छत-दीवारें ढह गई। पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी घर में रखे 2 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गए। इसकी चपेट में आने से पति, पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, बचाव में जुटे 4 अन्य लोग झुलस गए।