लखनऊ में करोड़ों की नकली दवाओं का भंडाफोड़: हे मां मेडिको एजेंसी का मालिक हिमांशु अग्रवाल 1 करोड़ की घूस के साथ गिरफ्तार

Fake Medicines Lucknow: जब अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की तो हिमांशु अग्रवाल ने कार्रवाई रोकने के लिए 1 करोड़ रुपये रिश्वत (Bribe) देने की

लखनऊ में करोड़ों की नकली दवाओं का भंडाफोड़: हे मां मेडिको एजेंसी का मालिक हिमांशु अग्रवाल 1 करोड़ की घूस के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • लखनऊ में करोड़ों की नकली दवाओं का भंडाफोड़
  • हिमांशु अग्रवाल 1 करोड़ की घूस के साथ गिरफ्तार
  • घूस देकर छापेमारी रोकने की कोशिश

Fake Medicines Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हे मां मेडिको एजेंसी (Hey Maa Medico Agency) के मालिक हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Agrawal) को यूपी एसटीएफ (UP STF) और एफएसडीए (FSDA) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों ने उसके गोदाम में छापेमारी की, जहां से बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां (Fake Medicines) बरामद की गईं।

publive-image

घूस देकर छापेमारी रोकने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, जब अधिकारियों ने छापेमारी शुरू की तो हिमांशु अग्रवाल ने कार्रवाई रोकने के लिए 1 करोड़ रुपये रिश्वत (Bribe) देने की पेशकश की। अधिकारियों ने तुरंत यह रिश्वत स्वीकारने से इनकार करते हुए आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से 500-500 रुपये की गड्डियों में भरे करीब 1 करोड़ रुपये भी बरामद हुए।

नकली दवाइयों का बड़ा नेटवर्क

छापेमारी में सामने आया कि हिमांशु अग्रवाल लंबे समय से विभिन्न नामी कंपनियों की नकली दवाइयों (Duplicate Medicines) की सप्लाई कर रहा था। ये दवाइयां न सिर्फ लखनऊ बल्कि यूपी (UP) के कई जिलों में बेची जा रही थीं। इस कारोबार से वह करोड़ों रुपये कमा रहा था और आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Shravan Kumar Attack: पटना के बाद नालंदा में भी मंत्री पर हमला, नीतीश सरकार के श्रवण कुमार के काफिले को भीड़ ने दौड़ाया 

आगरा से हुई गिरफ्तारी

यूपी एसटीएफ ने हिमांशु अग्रवाल को आगरा (Agra) से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी दवाओं की अवैध सप्लाई के लिए गोदाम का इस्तेमाल करता था। छापेमारी में 200 गड्डियां, जिनमें 500-500 रुपये के नोट थे, जब्त की गईं।

कई धाराओं में केस दर्ज 

एफएसडीए (FSDA) अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नकली दवाइयों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

2025-2027 में धूम मचाने आ रही हैं नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी: मारुति, टोयोटा, हुंडई, रेनॉ और निसान करेंगी जबरदस्त लॉन्च

भारत (India) का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बदल रहा है और 2025 से 2027 तक कई बड़ी कंपनियां अपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी (7-Seater Hybrid SUV) लॉन्च करेंगी। ये गाड़ियां हाई माइलेज, एडवांस फीचर्स और बेहतर स्पेस के साथ परिवारों के लिए बेस्ट विकल्प साबित होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article