Panna News: पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, एक साथ मिले दो हीरे, 30 लाख बताई जा रही कीमत

Panna News: पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, एक साथ मिले 30 लाख रुपए कीमत के दो हीरे

Lokayukta team

पन्ना। प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां हीरे की खदान में काम करने वाले कई मजदूरों की किस्मत रातों-रात बदली है। यहां की खदानों ने कई मजदूरों को लखपति बनाया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां काम करने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा को इस साल का पहला हीरा हाथ लगा है। भगवान की किस्मत ऐसी चमकी कि एक नहीं बल्कि दो हीरे मिले हैं। यहां सोमवार को काम करते वक्त भगवान दास को मिले हीरों की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस किस्मत के फेर का स्वागत भगवान और उसके परिजनों सहित जिले के कलेक्टर ने भी किया है। हीरा मिलने पर मजदूर और उसके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं जिले के कलेक्टर ने मजदूर को माला पहनाकर बधाई दी है। अब यह हीरा नीलामी के लिए रखा जाएगा। जिस पर 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद पूरा पैसा मजदूर को सौंप दिया जाएगा।

बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारियों पर करेगा खर्च
हीरा मिलने के बाद मजदूर भगवानदास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसका परिवार भी रातों-रात लखपति बनने पर फूला नहीं समा रहा है। भगवानदास ने हीरा मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब इस पैसे को बच्चों की पढ़ाई और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर खर्च किया जाएगा। भगवानदास इटवाखास गांव की किटहा हीरा खदान में मजदूरी का काम करता है। बता दें कि यह साल 2021 में पहली बार किसी को हीरा मिला है। हालांकि इससे पहले पन्ना की खदानों ने कई मजदूरों का लखपति बनाया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password