New Indian Army Chief: भारत के नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) बनाए गए हैं। उपेंद्र द्विवेदी वर्तमान में भारतीय सेना के वाइस चीफ हैं। आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल का मध्यप्रदेश से खास नाता है।
30 जून को संभालेंगे पदभार
बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) 30 जून को जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। उपेंद्र द्विवेदी पिछले महीने ही रिटायर होने वाले थे। सरकार ने जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था।
दरअसल, उन्हें 31 मई को रिटायर होना था। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की अनदेखी कर दी जाए, लेकिन अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है।
मप्र से कनेक्शन
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) का मध्य प्रदेश से खास नाता है। दरअसल, उनका जन्म रीवा के मुडि़ला गांव में 1 जुलाई, 1964 में हुआ था। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा के सैनिक स्कूल में 1973 से 1980 तक पढ़ाई की है।
उप्रेंद्र 6वीं से 12वीं तक नर्मदा हाउस के छात्र रहे। उन्हें 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था।
तीन भाईयों में सबसे छोटे उपेंद्र
उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर और मां मानवती गृहिणी थीं। ये तीन भाई और एक बहन है, जिनमें से उप्रेंद्र सबसे छोटे हैं। उप्रेंद्र के सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन रहे हैं।
वहीं, दूसरे भाई पीएस द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए। बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) ने नेशनल डिफेंस कॉलेज और US आर्मी वॉर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है। उन्होंने वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और आर्मी वॉर कॉलेज महू में भी कोर्स किया है। इसके अलावा डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में M.phil और स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड मिलिट्री साइंसेज में मास्टर्स किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल ने निभाईं ये जिम्मेदारियां
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) 40 साल के करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने 19 फरवरी को उप सेना प्रमुख का पदभार संभाला था। इससे पहले लेफ्टिनेंट ने साल 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में सेवाएं दीं हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (New Indian Army Chief) ने पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन के साथ चल रही बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी। उपेंद्र द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की जम्मू कश्मीर राइफल्स में भी शामिल हुए थे।
मिले ये सम्मान
ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी को परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अति विशिष्ठ सेवा मेडल, हाई एल्टिट्यूड मेडल, स्पेशल सर्विस मेडल, विदेश सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें…National News: आंध्र-ओडिशा में शपथ गृहण समारोह आज, ओडिशा के कार्यक्रम में शामिल होंगे MP-CG के सीएम