NEW CDS: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बनें नए CDS, जानें

NEW CDS: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बनें नए CDS, जानें NEW CDS: Lt Gen Anil Chauhan becomes the new CDS, know

NEW CDS: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बनें नए CDS, जानें

NEW CDS: भारत के नए CDS का इंतजार खत्म हो चुका है। लेफ्टिनेंट जनरल( रिटायर्ड) अनिल चौहान(Anil Chauhan) को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि जनरल विपिन रावत के असामयिक निधन के बाद से ये पद खाली था। जनरल अनिल चौहान CDS के पद पर बैठने वाले दूसरे व्यक्ति है। विपिन रावत देश के पहले CDS थे।

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर्ड)अनिल चौहान CDS पद के अलावा भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर्ड)अनिल चौहान ने आतंकवाद संबंधी ऑपरेशंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद के सफाए में उन्होंने अपना योगदान दिया है। इसके आलावा उन्होंने अंगोला में यूनाइटेड नेशंस के मिशन में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

सन 1981 में भारतीय सेना के 11 गोरखा राइफल्स से अपनी सेवा शुरू करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सेना में 40 साल सेवा देने के बाद पिछले 31 मई 2021 को रिटायर हो गए। सेना में दिए अपने विशेष योगदान के लिए लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान (रिटायर्ड) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article