LSG vs RCB Dream11 Team: लखनऊ और बैंगलोर की भिड़ंत में किसे चुनें, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और ड्रीम11 प्रेडिक्शन

LSG vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Match 70: जानिए 27 मई को होने वाले IPL 2025 के मैच 70 की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI, कप्तानी विकल्प और ड्रीम11 टिप्स। क्या लखनऊ जीत के साथ सीज़न खत्म करेगा या RCB टॉप-2 में पहुंचेगा?

LSG vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore

LSG vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025 Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore

LSG vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025, Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला 27 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एक ओर जहां आरसीबी के लिए टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका है, वहीं लखनऊ की टीम अंतिम मैच को जीतकर अपना अभियान सम्मान के साथ समाप्त करना चाहेगी।

RCB प्लेऑफ की रेस में आगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और एक मुकाबला बिना परिणाम के समाप्त हुआ है। अगर आरसीबी यह मैच जीतती है, तो वह टॉप-2 में प्रवेश कर सकती है, जिससे उन्हें क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिलेगा।

वहीं दूसरी तरफ, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उन्होंने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं। अब उनका लक्ष्य होगा कि वे अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करें।

[caption id="attachment_826090" align="alignnone" width="1088"]LSG vs RCB LSG vs RCB[/caption]

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम इस सीजन में सात मैचों की मेज़बानी कर चुका है, जिनमें से पांच मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं। पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रही है और पहली पारी का औसत स्कोर करीब 188 रन रहा है। वहीं, दूसरी पारी में ओस के कारण रन बनाना और आसान हो जाता है।

हेड-टू-हेड: अब तक RCB का पलड़ा भारी

अब तक आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 3 बार आरसीबी ने जीत दर्ज की है और 2 बार लखनऊ ने बाजी मारी है। ऐसे में यह मुकाबला भी कड़ा होने की उम्मीद है, लेकिन आंकड़े फिलहाल आरसीबी के पक्ष में जाते हैं।

संभावित प्लेइंग XI: कौन उतरेगा मैदान में?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श (इम्पैक्ट प्लेयर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, हिम्‍मत सिंह, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के, दिवेश सिंह राठी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान व विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रोमारीयो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी, सुयश शर्मा, यश दयाल, रजत पाटीदार (इम्पैक्ट प्लेयर)

[caption id="attachment_826091" align="alignnone" width="1312"]LSG vs RCB LSG vs RCB[/caption]

ड्रीम11 के लिए हॉट पिक्स: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

  • निकोलस पूरन ने पिछले मैच में 56 रन की शानदार पारी खेली थी। उनका फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा।
  • विराट कोहली पिछले मैच में 43 रन बनाकर लय में लौट चुके हैं और कप्तानी के विकल्प में सर्वश्रेष्ठ हैं।
  • मिचेल मार्श का पिछला शतक (117 रन) इस मैच में भी उन्हें Dream11 टीम का स्टार बना सकता है।
  • फिल सॉल्ट भी पिछले मैच में 62 रन बनाकर धमाल कर चुके हैं।

LSG vs RCB Dream11 कप्तान-उपकप्तान विकल्प

  • कप्तान के लिए: विराट कोहली, फिल सॉल्ट
  • उपकप्तान के लिए: निकोलस पूरन, मिचेल मार्श

LSG vs RCB Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन) 

मंगलवार यानी 27 मई को खेले जाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction 

[caption id="attachment_826088" align="alignnone" width="1082"]Grand League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction  Grand League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction 

[caption id="attachment_826087" align="alignnone" width="1122"]Small League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction  Small League Team for LSG vs RCB Dream11 Prediction[/caption]

LSG vs RCB Head-to-Head रिकॉर्ड

टीममैच खेलेजीते
लखनऊ सुपर जायंट्स52
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर53

ये भी पढ़ें:  GT vs CSK Dream11 Team:गुजरात और चेन्नई अहमदाबाद में दोपहर का महामुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम, हेड टू हेड और ड्रीम11

मैच प्रेडिक्शन: किसका पलड़ा भारी?

अगर हालिया प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी नजर आता है। टीम फॉर्म में है और प्लेऑफ की होड़ में जीत उनकी मजबूरी भी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आरसीबी यह मुकाबला जीतकर टॉप-2 में एंट्री कर लेगी।

ये भी पढ़ें:  PBKS vs MI Dream11 Team: IPL 2025 मैच 69; किसे मिलेगा टॉप-2 का टिकट! जानिए पिच रिपोर्ट, कप्तानी टिप्स और ड्रीम11 टीम

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article