LPG Price Rise: महंगाई की मार, फिर बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

LPG Price Rise: महंगाई की मार, फिर बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमतLPG Price Rise: Inflation hit, then the price of LPG gas cylinder increased, know the new price

LPG Price Rise: महंगाई की मार, फिर बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब एलपीजी ( LPG) गैस की कीमतों में भी लगातार वद्धि देखी जा रही है। 1 अगस्त से नए महीने की शुरूआत हो गई है और नए महीने की शुरूआत में ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों को 73.5 रुपए तक बढ़ा दिया है। वहीं राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम पहले 1,500 रुपए थे जो बढ़ कर सीधे 1623 रुपए हो गए है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा 14.2 किलो बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी नहीं की है। बता दें कि जुलाई माह में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए तक बढ़ गए थे। वहीं अब 1 अगस्त से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 73.5 रुपए का इजाफा किया गया है।
इतने बढ़े दाम
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों इजाफा किया है। जिसके बाद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में देखी गई है। यहां 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 73.50 रूप प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद यहां सिलेंडर की कीमत 1761 रुपए है। वहीं राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपए बढ़कर 1623 रुपए हो गई है।
इस तरह चेक करें कीमतें
बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां आप अपने शहर को चुन कर गैस सिलेंडर की कीमतों को देख सकते हैं।

जून माह में नहीं हुआ कोई बदलाव
बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में जून माह में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जून में एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं अगस्त की शुरूआत में ही आम आदमी को गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके बढ़ा झटका मिला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article