भोपाल। प्रदेश सहित पूरे देश में मंहगाई के बोझ से आम आदमी की हालत पस्त है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में लगातार बृद्धि देखने को मिल रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार 14.2 किग्रा के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। अब भोपाल में यह सिलेंडर 825 रुपए में मिल रहा है। ग्वालियर में यही सिलेंडर 903 रुपए का हो गया है।
बता दें कि पिछले तीन महीने में रसोई गैस की कीमतों में 225 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। कोरोना महामारी के इस दौर में गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी बंद चल रही है। यह सब्सिडी इस महीने भी नहीं मलेगी। वहीं घरेलू सिलेंडर पर पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देनी पड़ती है। केवल इसी जीएसटी से 44 करोड़ रुपए सरकार के खाते में जाते हैं। हर माह केंद्र सरकार के खाते में 3.39 अरब रुपए सब्सिडी के जा रहे हैं।
कई बार बढ़े गैस के दाम
पिछले तीन महीने में गैस की कीमतों में 225 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। एक दिसंबर 2020 को गैस की कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 1 जनवरी को 50 रुपए, चार फरवरी को 25 रुपए, 15 फरवरी को 50 रुपए और 25 फरवरी को 25 रुपए बढ़ाए गए थे। पिछले तीन महीने में कुल 225 रुपए बढ़े हैं। बता दें कि पेट्रोल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।