LPG Price Hiked: महीने के पहले दिन ग्राहकों को बड़ा झटका, त्योहारों के पहले इतने बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम

LPG Price Hiked: महीने के पहले दिन ग्राहकों को बड़ा झटका, त्योहारों के पहले इतने बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम

Gas-Cylinder-Hike

Gas-Cylinder-Hike

LPG Price Hiked: अक्टूबर की पहली तारीख को ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Price Increase) की कीमतें बढ़ा दी हैं। जिसके बाद अब उपभोक्ता को गैस सिलेंडर के लिए अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे।

इन सिलेंडरों पर बढ़ी कीमत

आपको बता दें तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के रेट (Gas cylinder rate)  बढ़ा दिए हैं। इस सिलेंडर पर अब आपको 48.50 अधिक चुकाने पड़ेंगे। बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है। कोलकाता में ये 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये, चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर मिलेगा।

नई दरें आज से लागू 

बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर बिकेगा. बता दें कि इसके पहले तेल कंपनियों ने अगस्त में भी 19kg वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए थे.

हालांकि, तब एक सिलेंडर पर बस 6.5 रुपए ज्यादा बढ़ाए गए थे. वैसे, राहत की बात ये है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अक्टूबर से ही लागू हो गई है.

एयरलाइंस को मिली राहत, क्या सस्ता होगा हवाई टिकट

जहां एक ओर तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाए (LPG Price Hiked in Hindi News) हैं तो वहीं एक राहत देते हुए OMCs की ओर से एयरलाइंस के लिए हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं।

आपको बता दें OMCs ने ATF (Aviation turbine fule) कीमतों में कटौती की है। पिछले महीने भी ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी।

तो वहीं अब 1 अक्टूबर को दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी हुई है. नई दर आज से लागू हो गई हैं। अब देखना होगा कि क्या एयरलाइंस फ्यूल में हुए इस कटौती का फायदा हवाई यात्रियों को होगा कि नहीं।

यह भी पढ़ें: Breaking News: Actor Govinda के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article