LPG Price Hiked : साल के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

LPG Price Hiked : साल के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपए LPG Price Hiked: Big blow to inflation on the first day of the year, LPG cylinder prices increased, now you will have to pay this much/pds

LPG Price Hiked : साल के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका, बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

नई दिल्ली। नया साल की शुरूआत के साथ ही महंगाई के झटके की शुरूआत भी हो गई है। साल के पहले दिन तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आपको बता दें रविवार को तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा नए साल 2023 के पहले दिन बड़ा झटका देते हुए 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। यानि अब जो भी व्यापारी इस नीले गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं तो उन्हें अब 19 किलो के सिलेंडर पर 19 रुपए अधिक चुकाने होंगे। हालांकि राहत की बात ये है कि ये बढ़ोत्त्री केवल कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। Commercial LPG Price Hiked:

अब इतने का मिलेगा सिलेंडर —
आपको बता दें 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए अब दिल्ली में 1,768 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये चुकाने होंगे।

ये होगा असर —
आपको बता दें हालांकि बीते कुछ महीनों से लगातार कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आ रही थी। बता दें कि सरकार ने नवंबर, 2022 में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 115.50 रुपये की कटौती की थी। लेकिन नए साल पर इसमें इजाफा हुआ है। अब इसका असर ये होगा कि रेस्तरां, होटल आदि में खाना महंगा हो सकता है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में बदलाव नहीं किया गया है और वे अपनी मौजूदा कीमतों पर ही मिलेंगे।

देश के चार बड़े शहरों में कहां कितने हैं रेट —

  • दिल्ली- 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
  • मुंबई- 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
  • कोलकाता- 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
  • चेन्नई- 1917 रुपये प्रति सिलेंडर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article