नई दिल्ली। नया महीना शुरू LPG Price Hike होते ही महंगाई की मार पड़ने लगी है। बीते 9 दिनों से पेट्रोल की कीमतें 9 बार बढ़ चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। जी हां ईधन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा किया है।
नऐ वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। जी हां सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी (LPG Price Hike) कर दी है। हालांकि आपको बता दे ये नई कीमतें 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) पर बढ़ाई गई हैं। आपको बता दें दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब कीमतें बढ़ाने के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये का हो गई है।
इस शहर में 2400 के पार —
चैन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी के सबसे ज्यादा महंगा हुआ है। कोलकाता में यही सिलेंडर अब 2,351 रुपये का, मुंबई में 2,205 रुपये का और चेन्नई में 2,406 रुपये का हो गया है। आपको बता दें इसके पहले भी सरकार ने 1 मार्च 2022 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 105 रुपये का इजाफा किया था।