LPG Gas Cylinder:अब नए गैस कनेक्शन के लिए नहीं काटने होंगे एजेंसी के चक्कर, एक मिस्ड कॉल से बनेगा काम,जानें कैसे -

LPG Gas Cylinder:अब नए गैस कनेक्शन के लिए नहीं काटने होंगे एजेंसी के चक्कर, एक मिस्ड कॉल से बनेगा काम,जानें कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी एलपीजी(LPG) ग्राहक हैं और नए कनेक्शन लेने के बारें में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है,अब गैस सिलिंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए आपको बार-बार गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अब आप एक मिस्ड कॉल से घर बैठे ही अपना गैसा सिलेंडर बुक कर सकते हैं,जी हां यह बात हम नहीं खुद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कह रहा है। दरअसल इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए ट्वीट किया है। जिसमें इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब आपको नए कनेक्शन के लिए एजेंसी जाने की जरूरत नहीं है,आप 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर कनेक्शन ले सकते हैं।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने किया ट्वीट

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन(IOC) ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब कोई भी व्यक्ति अगर कनेक्शन लेने के लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल करता है तो कंपनी खुद उससे संपर्क करेंगी। इसके बाद वह अपना जरूरी दस्तावेज जैसे एड्रेस प्रूफ और आधार देकर अपना नया गैस कनेक्शन ले सकता है और खास बात तो ये है कि इसी नंबर का प्रयोग करके आप गैस रिफिल भी कर सकते हैं।

बिना एड्रेस प्रूफ मिलेगी गैस
अगर आप भी नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं मगर आपके पास भी एड्रेस प्रूफ नहीं है तो ऐसे में आपके परिवार में जिसके पास भी गैस कनेक्शन है उसी के पते पर आप भी कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पहले एजेंसी जाना होगा। वहीं एजेंसी जाकर आपको अपना पुराने गैस कनेक्शन के सारे डॉक्यूमेंट देने होंगे। जिसके बाद एजेंसी द्वारा अपको नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password