भोपाल। ओएमसी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब उपभोक्ता अपने हिसाब से गैस वितरक चुन सकते हैं। दरअसल तेल कंपनियों (ओएमसी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है। जिसके बाद अब उपभोक्ता गैस वितरक बदल सकते हैं। वहीं यह सुविधा आज से राजधानी भोपाल के साथ,इंदौर और ग्वालियर में शुरू हो गई है। हालांकि अभी यह सुविधा केवल आईओसीएल की इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं बाद में इस सुविधा को अन्य गैस उपभोक्ता के लिए भी कर दिया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग में और आसानी होगी।
इस तरह ले सकते हैं सुविधा का लाभ
जानकारी के अनुसार अगर आप भी इस सुवधा का लाभ लेना चाहेते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले IndinOil One एप को डाउनलोड करना होगा बता दें कि इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं। आप जैसे इस ऐप को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करेंगे तो लोकेशन ट्रैक होते ही आपके सामने आपके एरिया में सेवाएं दे रहीं या फिर देने की इच्छा रखने वाली गैस सभी गैस एजेंसियों के विकल्प आ जाएंगे। इन एजेंसियों में से आप जिसे चाहे उसका चुनाव कर सकते हैं। बता दें कि राझानी में यह सेवा आज से शुरू हो गई है। वहीं 20 अगस्त से बुकिंग लेने वाले करीब 1 लाख लोगों को यह सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
समय पर आएगी गैस
अक्सर देखा गया है कि गैस वितरक समय पर सिलेंडर नहीं पहुंचाता है। अब इस सुविधा के बाद ग्राहकों को पास विकल्प होगा जिसके मदद से वह अपने मनमुताबिक दूसरी गैस एजेंसी से बुकिंग या दूसरा वितरक चुन सकते हैं।