LPG cylinder: अब मात्र 634रुपये में खरीद सकते हैं एलपीजी सिलेंडर! जानें कैसे

LPG cylinder: अब मात्र 634रुपये में खरीद सकते हैं एलपीजी सिलेंडर! जानें कैसेLPG cylinder: Now you can buy LPG cylinder for just Rs 634! learn how

LPG cylinder: अब मात्र 634रुपये में खरीद सकते हैं एलपीजी सिलेंडर! जानें कैसे

नई दिल्ली। रसोई गैस की बढ़ती कीमत आम आदमी को झटका दे रही है। लोग इन दिनों लगातार बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों से परेशान हैं, अगर आप भी उन्हीं में से है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है अब आप मात्र 633.5 रुपये में एलपीजी सिलेंडर खरीद सकते हैं, जी हां यहां हम बात कर रहे हैं नए कंपोजिट सिलेंडर (Composite Gas Cylinder)। इस सिलेंडर में आप 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये तक की गैस रीफील करवा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सिलेंडर की खासियत

कंपोसिट सिलेंडर की खासियत
कंपोसिट सिलेंडर 14 किलो वाले गैस सिलेंडर से काफी हल्का होता है इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। जिन घरों में गैस का कम उपयोग होता है उनके लिए कंपोसिट सिलेंडर सबसे बेस्ट है। बता दें कि यह सिलेंडर अभी दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना समेत रायपुर और अन्य शहर में उपलब्ध है। इस सिलेंडर को आप 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये तक रीफील भी करवा सकते हैं।

इस तरह होता है कंपोसिट सिलेंडर
कंपोसिट सिलेंडर 14 किलो वाले गैस सिलेंडर से काफी हल्का होता है, यह दो वेरिएं में आता है। 10 किलों और 5 किलो यदि बात की जाए 10 किलो वाले सिलेंडर की तो इसके लिए आपको 3350 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी। वहीं 5 कुलो के सिलेंडर के लिए आपको 2150 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी। वहीं 10 किलो के सिलेंडर को आप 633.50 रुपये में रिफिल करवा सकते हैं वहीं 5 किलो का सिलेंडर 502 रुपये में रिफिल होगा।

इस तरह है रेट
अलग-अलग शहरों में इन सिलेंडर की रिफिल के लिए आपको अलग कीमते देनी है जैसे दिल्ली और मुंबई में यह सिलेंडर 634 रुपए में रिफील हो जाएगा वहीं कोलकता में इतकी कीमत 652 है और चेन्नई में 645

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article