LPG cylinder booking: खुशखबरी, LPG सिलेंडर बुकिंग पर यहां मिल रहा है शानदार कैशबैक,जानें डिटेल

LPG cylinder booking: खुशखबरी, LPG सिलेंडर बुकिंग पर यहां मिल रहा है शानदार कैशबैक,जानें डिटेलLPG cylinder booking: Good news, LPG cylinder booking is getting great cashback here, know details

LPG cylinder booking: खुशखबरी, LPG सिलेंडर बुकिंग पर यहां मिल रहा है शानदार कैशबैक,जानें डिटेल

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब एलपीजी ( LPG) गैस की कीमतों में भी लगातार वद्धि देखी जा रही है जिससे आम आदमी के घर का बजट भी खराब हो गया है। हालांकि इन सब के बीच LPG ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है अगर आप भी गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको भी सीधे 2,700 रुपये का फायदा होने वाला है। बता दें कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा का लाभ अब आप घर बैठे ही लें सकते हैं।

दरअसल भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेघटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर दिया है। इस ऑफर के जरिए पेटीएम (Paytm) से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको कैशबैक और अन्य कई इनाम मिलने वाले हैं। इन इनामों की घोषणा खुद पेटीएम (Paytm) ने की है। पेटीएम (Paytm) के मुताबिक नए यूजर्स एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के दौरान ‘3 पे 2700 कैशबैक ऑफर’का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस ऑफर में लगातार तीन महीनों की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा

ये है ऑफर

पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स को आए दिन नए-नए ऑफर देता हैं। वहीं एलपीजी सिलेंडर बुकिंग को लेकर भी पेटीएम (Paytm) ने एक बार फिर से अपने यूजर्स को शानदार ऑफर दिया है इस ऑफर के जरिए यूजर्स को हर बुकिंग पर पुरस्कार और 5,000 कैशबैक अंक मिलेंगे। वहीं यूजर्स इन वाउचर को भुगतान के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि पेटीएम (Paytm) ने नए फीचर्ज जोड़े है जिसमें यूजर्स को सिलेंडर बुकिंग का भी फीचर्ज मिल सकेगा। इतना ही नहीं इस फीचर्ज के जरिए यूजर्स ना केवल सिलेंडर बुकिंग कर पाएंगे बल्कि सिलेंडर की डिलीवरी भी ट्रैक कर सकते हैं। वहीं पेटीएम (Paytm) का यह शानदार ऑफर ‘3 पे 2700’ कैशबैक 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों इंडियन, एचपी और भारत गैस पर मिल सकेगा।

इस तरह लें सकते हैं ऑफर का लाभ
यूजर्स को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर से पेटीएम (Paytm) को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद यूजर्स पेटीएम (Paytm) में सिलेंडर बुकिंग पर जाएं फिर अपनी गैस एजेंसी को चुनें, इसके बाद यूजर्स को रजिस्टर्ड नंबर डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद Proceed का बटन दबाना, जिससे आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपको कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article