LPG Booking News: खुशखबरी! अब सिर्फ मिस्ड कॉल पर घर आएगा सिलेंडर, ये नंबर कर लीजिए नोट….

नई दिल्ली। रसोई गैस का नया कनेक्शन (LPG connection) लेने के लिए अब आपको डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब अगर आपको एलपीजी कनेक्शन लेना है तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना होगा। जिसके बाद आपको गैस सिलेंडर मिल जाएगा। हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानी आईओसी से ही एलपीजी कनेक्शन लेने पर मिलेगी।
बता दें कि, इसके लिए आपको 8454955555 नंबर पर मिस कॉल करनी होगी। इसके साथ ही, अगर आपको गैस सिलेंडर भरवाना है तो भी यही नंबर काम आएगा। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से बस 8454955555 पर एक मिस कॉल करनी है। तो आप जल्द ही इस नंबर को सेव कर लीजिए।
IOC Chairman launched missed call facility for availing new LPG connection anywhere in the country#LPGhttps://t.co/5nQ3EwtqXA
— Business Standard (@bsindia) August 9, 2021
आईओसी के चेयरमैन ने सोमवार को मिसकॉल देकर सिलेंडर भरवाने और नया एलपीजी कनेक्शन लेने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा है कि, देश के किसी भी कोने में रहने वाले ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
इसके साथ ही आईओसी ने दरवाजे पर ही एक सिलेंडर वाले प्लान को दो सिलेंडर वाले प्लान में बदलने की भी सुविधा शुरू कर दी है। इस प्लान में अगर ग्राहक 14.2 किग्रा का दूसरा सिलेंडर नहीं लेना चाहे तो वह दूसरा सिलेंडर सिर्फ 5 किग्रा का ले सकता है। जनवरी 2021 में कंपनी ने मिस्ड कॉल पर नया कनेक्शन देने या सिलेंडर भरवाने की सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की थी, लेकिन अब 9 अगस्त 2021 से यह सेवा पूरे देश के ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है।