Best Exercise For Lower Back Pain: क्या आप भी करते है 9 टू 6 जॉब, इस योग से पाएं पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा

लंबे समय तक एक जगह बैठकर काम करने वाले युवाओं के लिए सिटिंग स्पाइनल ट्विस्ट योग पीठ दर्द से छुटकारा दिलाने का काम करता है।

Best Exercise For Lower Back Pain: क्या आप भी करते है 9 टू 6 जॉब, इस योग से पाएं पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा

Lower Back Pain: दैनिक दिनचर्या व्यक्ति की जहां पर भागदौड़ भरी हो गई है वहीं पर हर कोई इस जिंदगी में 9 घंटें की जॉब 9 टू 6 करते ही है। ऐसे में अगर आपको भी इस लंबी सिटिंग की जॉब में पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या रहती है तो यह परेशानी गंभीर परिणामों वाली होती है।

यहां पर अगर आप इस पीठ दर्द की समस्या से परेशान है तो इस पर आराम पाने के लिए पेन किलर ना लेकर योग का प्रयोग करें तो आपको आराम मिलता है।

जानिए कितना फायदेमंद है सिटिंग स्पाइनल ट्विस्ट योग

यहां पर लंबे समय तक एक जगह बैठकर काम करने वाले युवाओं के लिए सिटिंग स्पाइनल ट्विस्ट योग पीठ दर्द से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इस योग को करने से जहां पर आपका मसल स्ट्रेच होता है वहीं पर दर्द में आपको काफी आराम मिलता है।

Sitting Half Spinal Twist

इस योग को करने से पीठ दर्द के अलावा रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होती है और शरीर को लचीला भी बनाती है। इस योग को करने से कंधे, पीठ और  छाती को मजबूती मिलती है। डाइजेशन में भी सुधार होता है और कब्जसे भी निजात मिलती है। वहीं पर आपका स्पाइन और हिप का मूवमेंट सुचारू होता है।

क्या होती है योग की स्टेप्स

यहां पर इस प्रकार के योग को आप स्टेप्स के अनुसार सही तरीके से करेंगे तो आपको फायदा मिलता है, आइए जानते है कैसे करें ये योग

इस योग को करने से सबसे पहले आप एक शांत जगह पर पैरों को सीधा करके बैठ जाएं। इसके बाद अब जमीन पर अपने पैरों को वी डायरेक्शन में फैलाएं। इस दौरान ध्यान रहे, आपका घुटना बिलकुल भी नहीं मुड़े, इसके बाद पैर के अंगूठे ऊपर की तरफ प्वाइंट होने चाहिए अब अपने दोनों हाथों को फ्रीली जांघों पर रखें।

यहां पर अब अपने बॉडी को एक बार लेफ्ट और एक बार राइट की तरफ पूरी तरह से ट्विस्ट करें और जमीन को माथे से छुएं।इस दौरान हाथ खुले हुए जमीन से टच करें। इस क्रम को 10 बार दोहराएं इस योग को हर रोज कम से कम 10 मिनट जरूर प्रैक्टिस करें।

ये भी पढ़ें

Bigg Boss 17 Big Update : शो के इतिहास में पहली बार मिलेगी कंटेस्टेंट को ये सुविधा, जानिए क्या इस खबर में

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस CEC की बैठक में 79 सीटों सहित मंत्रियों के नामों पर बनी सहमति, नामांकन दाखिल करने का आज दूसरा दिन

West Bengal Fire: हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची की दमकल गाड़ियां 

Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा दिल्ली, तेल अवीव से आए हैं 235 लोग

MP Election 2023: सोशल मीडिया पर इलेक्शन वॉर! बीजेपी की साइबर योद्धा टीम के खिलाफ, कांग्रेस ने तैयार किए राजीव के सिपाही

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article