कोलार सिक्स लेन रोड: 8 माह बाद कोलार में फिर शुरु हुई लो फ्लोर बस सेवा, अभी ये रूट रहेगा डायवर्ट

Bhopal Samachar: राजधानी भोपाल में 35 लो फ्लोर बसें धीरे-धीरे अपने पुराने कोलार मेन रोड वाले रूट पर आने लगी है।

कोलार सिक्स लेन रोड: 8 माह बाद कोलार में फिर शुरु हुई लो फ्लोर बस सेवा, अभी ये रूट रहेगा डायवर्ट

हाइलाइट्स

  • कोलार मेन रोड पर फिर दौड़ी लो फ्लोर बस
  • 8 महीने पहले डायवर्ट कर दिया था बसों का रूट
  • कोलार सिक्स लेन रोड का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

Bhopal Samachar: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है। 8 महीने बाद कोलार में फिर लो फ्लोर बस सेवा शुरु हो गई है।

कोलार सिक्स लेन रोड निर्माण के चलते पहले ये डायवर्ट रूट से चल रही थी।

सिक्स लेन का तेजी से हो रहा निर्माण

राजधानी भोपाल में कोलार सिक्स लेन का तेजी से निर्माण (Kolar Six Lane Road Construction) हो रहा है। 85 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। शेष काम को निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।

तीन रूट पर 35 लो फ्लोर बसें

कोलार क्षेत्र में तीन रूटों की 35 लो-फ्लोर बसों का संचालन डायवर्ट रूट से शुरू किया गया था। चूंकि अब कोलार रोड के अधिकांश हिस्से में सिक्स लेन का निर्माण हो चुका है।

इस कारण अब लो-फ्लोर बसों का संचालन वापस मेन रोड से किया जा रहा (Bhopal Samachar) है।

संबंधित खबर: रेलवे बना रहा ओवरब्रिज: भोपाल के बैरागढ़ का 6 माह तक बंद रहेगा रेलवे फाटक, 5 किमी का लगेगा अतिरिक्त फेर

यहां से डायवर्ट रहेगा रूट

अभी सिक्स लेन का 15 फीसदी हिस्सा निर्माण के लिए बचा है। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। यही कारण है कि कोलार मेन रोड पर एक साथ पूरी बसों का संचालन नहीं होगा। यह व्यवस्था रूक-रूककर शुरु होगी।

अभी बसें कोलार तिराहे से मंदाकिनी कॉलोनी तिराहे तक जाएंगी। इसके बाद डायवर्ट रूट (Bhopal Samachar) जेके रोड से होते हुए डीमार्ट की ओर जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

सिक्स लेन से 3.5 लाख लोगों को फायदा

कोलार सिक्स लेन से यहां रहने वाले 3.5 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। कोलार क्षेत्र राजधानी भोपाल के तेजी से विकास करने वाला एरिया है। ऐसे में यहां पहले हमेशा जाम की दिक्कत रहती थी।

सिक्स लेन बनने से यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी (Bhopal Samachar) मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article