Low Cost, High Profit Business Idea:सिर्फ 6 महीने का कोर्स और 50 लाख की सालाना कमाई, सभी के लिए बेस्ट बिजनेस अपॉर्चुनिटी

Business Idea: सिर्फ 6 महीने का ऑनलाइन कोर्स करके बनें UX Designer और घर बैठे 50 लाख सालाना तक की कमाई करें। Low investment, high profit startup ideas में UX Design सबसे बेहतरीन अवसर है।

Low Cost, High Profit Business Idea

Low Cost, High Profit Business Idea

हाइलाइट्स

  • सिर्फ 6 महीने का UX कोर्स

  • 50 लाख तक सालाना कमाई

  • Women और Students के लिए बेस्ट

Low Cost, High Profit Business Idea UX Design: आज के समय में जब लोग (Best Startup Ideas in India) खोज रहे हैं, तब एक ऐसा बिज़नेस अपॉर्चुनिटी मौजूद है जिसे कोई भी महिला या पुरुष सिर्फ 6 महीने का ऑनलाइन कोर्स करके शुरू कर सकता है। खास बात यह है कि इस कोर्स के बाद आप चाहे तो अमेरिका जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं या फिर भारत में घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Digital Products और UX Design

[caption id="attachment_879546" align="alignnone" width="1152"]Low Cost, High Profit Business Idea UX Design Low Cost, High Profit Business Idea UX Design[/caption]

डिजिटल इंडस्ट्री में (Digital Business Ideas) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बहुत सारे Online Software और Apps इसलिए फेल हो गए क्योंकि उनका User Experience (UX) अच्छा नहीं था।

यही समस्या अब UX Design (User Experience Design) से सॉल्व की जा रही है। यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आप किसी Website या Mobile App को इस तरह डिजाइन करते हैं कि यूजर को इस्तेमाल करते समय आसान, सुविधाजनक और आकर्षक अनुभव मिले।

Google UX Design Course

UX Designer बनने के लिए आपको किसी बड़े इंस्टिट्यूट में जाने की जरूरत नहीं है। Google UX Design Professional Certificate (Online Course) घर बैठे ही पूरा किया जा सकता है। सिर्फ 6 महीने में यह कोर्स खत्म कर आप इंडस्ट्री में प्रवेश पा सकते हैं। कोर्स पूरा होने पर गूगल का सर्टिफिकेट मिलता है जिसकी दुनिया भर में वैल्यू है।

[caption id="attachment_879545" align="alignnone" width="1106"]Low Cost, High Profit Business Idea UX Design Low Cost, High Profit Business Idea UX Design[/caption]

कितनी कमाई होगी? (High Salary Jobs in UX Design)

अमेरिका में UX Designer की औसत सैलरी $1,12,000 (₹1 करोड़ से ज्यादा) है। भारत में भी UX Designers की भारी डिमांड है और आसानी से आप ₹40-50 लाख सालाना तक कमा सकते हैं। आप चाहे तो Freelancing Work (Remote Jobs) कर सकते हैं या अपनी खुद की Team बनाकर स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।

घर बैठे कमाई का जरिया (Business Idea for Women)

आज के समय में यह कोर्स महिलाओं के लिए भी (Best Business Ideas for Women in India) एक शानदार विकल्प है। महिलाएं बिना किसी दबाव के, घर बैठे यह कोर्स कर सकती हैं और Freelance Work या Remote Job से डॉलर में इनकम कमा सकती हैं।

[caption id="attachment_879549" align="alignnone" width="1106"]Low Cost, High Profit Business Idea UX Design Low Cost, High Profit Business Idea UX Design[/caption]

Retired Employees और Students के लिए Golden Opportunity

  • Retired Employees शानदार ऑफिस और टीम के साथ इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
  • Students के लिए यह कोर्स करियर का Plan-B हो सकता है। अगर किसी वजह से मुख्य करियर में सफलता न मिले तो UX Design से कमाई शुरू हो सकती है।

Startup Opportunity- खुद की Team बनाइए

आप चाहे तो UX Designer बनकर नौकरी करें या फिर अपना Startup Business (Entrepreneurship Idea) शुरू करें। आप Google UX Certificate लेकर खुद दूसरों को ट्रेनिंग दे सकते हैं, Team बना सकते हैं और International IT कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Low Cost High Profit Business Idea: गर्मियों में डबल कमाई का मौका! घर से शुरू करें ये बिजनेस, ठंड में भी नहीं होगा घाटा

Profitable Business Idea- कभी Out of Fashion नहीं होगा

यह ऐसा बिज़नेस है जिसका (Future Scope in India) हमेशा रहेगा।

  • न तो यह Fashion की तरह खत्म होगा,
  • न Expire होगा,
  • और इसकी Demand हर दिन बढ़ती जाएगी।

भारत में जहां लोग ₹12 लाख सालाना पैकेज के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं UX Design से कोई भी ₹50 लाख तक कमा सकता है।

ये भी पढ़ें:  Business Idea: बिना मशीन और दुकान के शुरू करें ये बेहतरीन बिजनेस, सिर्फ ₹2 लाख निवेश में 75,000 महीने की सीधी कमाई!

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article