दूसरी जाति में प्यार, 22 साल की बेटी ने गंवाई जान, पहले मारा फिर जलाया, क्या बोला बॉयफ्रेंड अंकित.?
उत्तरप्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.. दरअसल यहां ऑनर किलिंग में एक युवती की जान ले ली गई… बेटी के अफेयर से नाराज परिवार ने पहले युवती की हत्या की फिर उसके शव को जला दिया… खबर के मुताबिक लुहारी गांव की रहने वाली शिवानी का अफेयर पड़ोस में रहने वाले युवक अंकित से था.. दोनों अलग-अलग जाति के थे और एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे… दोनों ने अपने परिवार को इस बारे में बताया लेकिन, उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया… खबरों की मानें तो परिवार ने पहले अपनी बेटी की जान ली, इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.. जैसे ही युवती के बॉयफ्रेंड को इसकी खबर मिली उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.. अंकित का कहना है कि, अब लड़की के परिवार वाले उसे भी जान से मार देंगे.. उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है…