Pamela Chopra: पामेला और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की अरेंज मैरिज वाली "लव स्टोरी"

Pamela Chopra: "किंग ऑफ रोमांस" के नाम से मशहूर रहे फिल्म निर्मता दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का गुरुवार 20 अप्रैल को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह जानकारी लगते ही फिल्म जगत शोक में डूब गया। उनकी याद में आज हम आपको बता रहे हैं पार्श्व गायिका के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाने वालीं पामेला चोपड़ा और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की " लव स्‍टोरी "।

Pamela Chopra: पामेला और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की अरेंज मैरिज वाली

Pamela Chopra: "किंग ऑफ रोमांस" के नाम से मशहूर रहे फिल्म निर्मता दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का गुरुवार 20 अप्रैल को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह जानकारी लगते ही फिल्म जगत शोक में डूब गया। उनकी याद में आज हम आपको बता रहे हैं पार्श्व गायिका के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाने वालीं पामेला चोपड़ा और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की " लव स्‍टोरी "।

यह भी पढ़े-Amritpal Singh Wife Kirandeep: लंदन भागने के फिराक में थी किरणदीप ! अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रोका

लव स्‍टोरी किंग से की अरेंज मैरिज

दरअसल, यश राज चोपड़ा के फिल्मी जगत में लव स्‍टोरी किंग के नाम से भी जाना जाता था। ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्हें लव और ब्यूटीफुल चीजों से बहुत लगाव था। उनकी फिल्में लव स्टोरी पर ही आधारित रहती थीं। लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि लव स्टोरी किंग के नाम मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा ने खुद अरेंज मैरिज की थी।

पामेला चोपड़ा का इंटरव्यू

पामेला चोपड़ा ने अपनी कहानी शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी थी। तब उन्होंने बताया था कि एक क्रिकेट मैच के दौरान पहली बार यश राज चोपड़ा और पामेला की नजरें टकराई थीं। हालांकि, उस वक्त वे एक दूसरे को नहीं जानते थे। इसके बाद यश चोपड़ा की भतीजी के एक कार्यक्रम में इनविटेशन पहुंचीं पामेला ने जब गाना गाया तो यश राज चोपड़ा उनकी आवाज के कायल हो गए।

publive-image

यह भी पढ़े-Sudan Conflict: सूडान में आसमान से बरस रही मौत! भोपाल का युवक फसा, पीएम से मदद की गुहार

1970 में पामेला और यश राज चोपड़ा की शादी

यह बात भी बहुत कम ही लोग जानते हैं कि 1970 में पामेला और यश राज चोपड़ा की शादी जरूर हुई थी, लेकिन इससे पहले दोनो ने ही एक-दूसरे को एक बार शादी के लिए रिजेक्ट भी कर दिया था। लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। एक-दूसरे को रिजेक्ट करने के बाद दोनों की शादी हुई और दोनो ने फिल्म निर्माण के लिए साथ काम भी किया।

पामेला चोपड़ा के बारे में

पार्श्व गायिका पामेला चोपड़ा दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी थीं।Pamela Chopra passes away मुंबई में लीलावती अस्पताल में 20 अप्रैल 2023 को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। 15 दिन से वे आईसीयू में भर्ती थीं। उनके बेटे डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा के साथ बहू रानी मुखर्जी हैं। पामेला के पति एवं फिल्मकार यश चोपड़ा का अक्टूबर 2012 में निधन हो गया था।

publive-image

पामेला चोपड़ा की आखिरी फिल्म

फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ पर बनी ‘द रोमांटिक्स’ में पामेला चोपड़ा आखिरी बार नजर आई थीं। फिल्म ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की सीरीज एक डॉक्यूमेंट्री थी, जिसमें पामेला और यश चोपड़ा की जर्नी के बारे में बताया गया। साथ उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी कभी, मुझसे दोस्ती करोगी, नूरी, चांदनी जैसी कई फिल्मों में गाने भी गाए। कई फिल्मों में उन्होंने प्रोड्यूसर के रूप में काम किया।

यह भी पढ़े-Sambalpur Violence Internet Service: 22 अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी निलंबित ! हनुमान जयंती के बाद से मचा बवाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article