उत्तर प्रदेश के महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.. यहां एक महिला को PUBG मोबाइल गेम की ऐसी लत पड़ी कि उसने बड़ा कांड कर दिया… पबजी प्रेम में महिला ने अपने पति और बच्चों तक को छोड़ दिया.. पूरा मामला कोतवाली के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 साल की शीलू रैकवार की शादी साल 2022 में आराधना से हुई थी.. शादी के कुछ ही वक्त बाद आराधना को PUBG खेलने की लत लग गई… उसका पति पूरे दिन दुकान पर रहता और वह घर में मोबाइल पर गेम खेलती रहती. इसी दौरान उसकी बातचीत पंजाब के शिवम से हो गई.. जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया… पीड़ित पति ने बताया कि, जल्द ही वो उससे लड़ने लगी.. अराधना ने पति पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप लगाने की भी कोशिश की. यहां तक की अराधना ने पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी भी दी… गजब तो तब हुआ जब अचानक आराधना का बॉयफ्रेंड 900 किमी दूर लुधियाना से महोबा पहुंच गया और घर पर जमकर बवाल मचा दिया.. बात बढ़ी तो पुलिस थाने तक पहुंच गई.. जब आराधना से पूछा गया तो उसने पति और मासूम बेटे को छोड़ प्रेमी शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया… अब अराधना अपने बॉयफ्रेंड के साथ है और शीलू अपने बच्चे की परवरिश अकेले ही कर रहा है..