Love Jihad: उज्जैन में सामने आया लव जिहाद का मामला! आरोप- शौकत ने ऋषभ बनकर फंसाया और दी धमकी

Love Jihad: उज्जैन में सामने आया लव जिहाद का मामला! आरोप- शौकत ने ऋषभ बनकर फंसाया और दी धमकी love-jihad-the-case-of-love-jihad-came-to-the-fore-in-ujjain-allegation-shaukat-implicated-rishabh-and-threatened

Love Jihad: उज्जैन में सामने आया लव जिहाद का मामला! आरोप- शौकत ने ऋषभ बनकर फंसाया और दी धमकी

उज्जैन। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार सांप्रदायिक खबरों की चर्चाएं बनी हुई हैं। हाल ही में उज्जैन में लगे नारों के बाद एक बार फिर यह शहर चर्चा में आ गया है। यहां एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर माहौल गर्माने लगा है। शहर के ढांचा भवन में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है इरशाद उर्फ शौकत खान नाम के युवक ने उसे ऋषभ बनकर प्यार के जाल में फंसाया। महिला ने इसकी जानकारी हिंदुवादी संगठन को दी। इसके बाद हिंदुवादी संगठन ने महिला थाने में जाकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला...
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि वह एक कपड़े के दुकान में काम करती थी। इसी दौरान एक ऋषभ नाम के युवक से दोस्ती हुई। दोनों के बीच एक प्रेम संबंध थे। दोनों करीब 1 साल से साथ हैं। हाल ही में युवती की दोस्त ने उसे बताया कि जिस लड़के के साथ वह है उसका असली नाम ऋषभ नहीं बल्कि इरशाद उर्फ शौकत खान है। इसकी जानकारी मिलने के बाद युवती ने ऋषभ की आईडी चेक की। आईडी देखने के बाद ही मामले का खुलासा हुआ। युवती ने बताया कि इरशाद एक बच्चे का बाप है। युवती ने आरोप लगाया है कि जब उसने इरशाद से इस बारे में बात की तो उसने उसे तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी भी दी है। धमकी के बाद युवती ने मामले की जानकारी हिंदुवादी संगठनों को दी है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article