Deoria News: देवरिया में लव जिहाद, हिंदू युवती से जबरन किया निकाह, फर्जी नाम से की दोस्ती, गोमांस खाने को किया मजबूर

Deoria News: खबर युपी के देवरिया जिले से है जहां एक लव जिहाद का मामला सामने आया है

Deoria News: देवरिया में लव जिहाद, हिंदू युवती से जबरन किया निकाह, फर्जी नाम से की दोस्ती, गोमांस खाने को किया मजबूर

(Report_विशाल मिश्रा)

Deoria News: खबर युपी के देवरिया जिले से है जहां एक लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां एक हिन्दू लड़की ने एक शादी शुदा मुस्लिम लड़के पर य़ह आरोप लगाया है कि य़ह लड़का हमारे एक रिस्तेदार का दोस्त था जिससे हमारी नजदीकियां बढ़ गयी इसने अपनी पहचान  छुपाते हुए अपने को हिंदू लड़का बताया और अपना नाम रिंटू सिंह ठाकुर इसने मेरा कई अश्लील वीडियो बना लिया था। 

शादी का दबाव बनाया और खिलाया मांस

पीड़ित लड़की ने आगे बताया कि मेरे ऊपर शादी का दबाव बनाने लगा जब मैंने शादी से इनकार किया तो मुझे अगवा कर धर्म परिवर्तन कर निकाह किया और प्रतिबंधित मांस भी खिलाया इसकी शिकायत मैंने कई बार पुलिस में की कोई कार्रवाई नहीं हुई निकाह के बाद इसने मुझसे  मारपीट करने लगा मारपीट मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने 08 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

थाने के चक्कर लगाती रही पीड़िता

पीड़िता लगातार पुलिस का चक्कर लगाती रही और आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाती रहीं लेकिन देवरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और वह विदेश भाग गया पीड़िता ने आरोप लगाया कि देवरिया कोतवाली के SHO दिलीप सिंह और विवेचक ने पैसा लेकर मुस्लिम युवक वाजिम अली पर कोई कार्रवाई नहीं किया और उसे विदेश भगा दिया मैं इसकी सूचना मैं देती रही लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं किया मैंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल और SP से भी की लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई मैं दर-दर भटकने पर मजबूर हूं। 

आपको बता दे की मुस्लिम लड़का जिसका असली नाम वाजिम अली है इसने अपना नाम बदलकर और रिंटू सिंह ठाकुर रखा था और यह रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला है इसकी पूर्व में शादी हो चुकी है इसके दो बच्चे भी हैं

 झांसे में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो

इसमें हिंदू लड़की को अपने प्यार के झांसे में लिया अश्लील वीडियो बनाएं और शादी का दबाव डाला जब लड़की तैयार नहीं हुई तो मुस्लिम लड़के बाजीम अली ने बीते 09 अक्टूबर 2023 को अपने कुछ भाइयों के साथ हिंदू लड़की को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया जबरियन निकाह किया और प्रतिबंधित मांस भी  खिलाया ऐसा पीड़िता का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस मामले पर ASP ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसमें  पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था लड़की से बलात्कार का मामला सामने आ रहा है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम में लगाई गई है जल्द ही कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article