राजधानी भोपाल में लव जिहाद का अनोखा मामला सामने आया है। यहां निलोफर नामक युवती श्रेया बन गई और हिंदू युवक को प्रेम जाल फंसाकर शादी कर ली… अब युवती धर्म परिवर्तन करने का दबाव बन रही है। इसके लिए श्रेया सिलावट नाम से युवती ने फर्जी आधार कार्ड बना लिया है… दरअसल मामला अशोका गार्डन थाना इलाके का है। पीड़ित युवक का दावा है कि श्रेया नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बनाकर चैटिंग की थी… झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आर्य समाज मंदिर में शादी की… बताया जाता है कि युवती पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां है। पीड़ित युवक पर इन बच्चों के पिता बनाने दवाब डाल रही है… पीड़ित युवक शेखर सिलावट ने मामले की शिकायत थाने में की है।