Love Dose Viral Song Chhattisgarh: "बचपन के प्यार" के बाद अब “लव डोज” की बारी,वायरल हुआ एक और सिंगर

Love Dose Viral Song Chhattisgarh : "बचपन के प्यार" के बाद अब “लव डोज” की बारी,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक और सिंगरViral Video: After "Childhood Love", now it's the turn of "Love Dose", another singer went viral on social media

Love Dose Viral Song Chhattisgarh:

दंतेवाडा। सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ के Love Dose Viral Song Chhattisgarh आदिवासी बच्चे जमकर धूम मचा रहे हैं। हालही में “बचपन के प्यार” से फेमस हुए सुकमा के सहदेव के बाद दंतेवाड़ा जिले के आदिवासी बच्चों की बैंजो पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ आदिवासी बच्चे कबाड़ के जुगाड़ से म्यूजिक सिस्टम बनाकर गाना रहे हैं। इनमें से एक बच्चा मशहूर रैप सिंगर हनी सिंह (honey singh) का फेमस गाना “लव डोज” गा रहा है। वहीं दूसरे बच्चे ताल में ताल मिला रहे हैं। इस वीडियो में जो बच्चा गाना गाते दिखाई दे रहा है उसका नाम भोगेन्द्र बघेल है। वह हनी सिंह का बहुत बड़ा फैन है।

https://twitter.com/Navendukumar55/status/1421413390677774337

3 साल पुराना है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 3 साल पुराना है। बच्चों की बैंजो पार्टी का वीडियो कुम्हारारास के स्कूल पारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोहिनी नागेश द्वारा बनाया गया है। उनका कहना है कि बच्चे इसी तरह रोजाना स्कूल में छुट्टी के बाद कबाड़ से जुगाड़ करके म्यूजिक सिस्टम बनाते थे। वहीं इनमें से एक बच्चा हनी सिंह के गाने गाता था। सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद मोहिनी के पति ने इन बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article