Advertisment

Chhattisgarh News: RTE की पहली लॉटरी में सात जिलों की 19 हजार सीटें बुक, प्राइवेट स्‍कूलों में 1 जून से प्रवेश

Chhattisgarh News: RTE की पहली लॉटरी में सात जिलों की 19 हजार सीटें बुक, प्राइवेट स्‍कूलों में 1 जून से प्रवेश

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News: RTE की पहली लॉटरी में सात जिलों की 19 हजार सीटें बुक, प्राइवेट स्‍कूलों में 1 जून से प्रवेश

   हाइलाइट्स

  • प्राइवेट स्‍कूलों में 25% आरक्षित सीटों पर होगा प्रवेश
  • प्राइवेट स्‍कूलों की सीटों के लिए निकाली गई लॉटरी
  • 7 जिलों की 19 हजार सीटों के लिए निकाली लॉटरी
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्‍कूलों में आरक्षित 25 प्रतिश सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसके पहले चरण में 30 तारीख तक लॉटरी निकाली जाना है। इसमें पहले चरण में सात जिलों की 19 हजार सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई है।

Advertisment


आरटीई के तहत लॉटरी के माध्‍यम से सात जिलों (Chhattisgarh News) में आवेदन करने वाले छात्रों को 19 हजार सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई है। इ

समें से 16 हजार सीटों का आंवटन किया गया है। जहां 1 जून से छात्रों को आरटीई के तहत निशुक्‍ल प्रवेश दिया जाएगा।

आरटीई (RTE News)  के तहत उन बच्‍चों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पिता की आर्थिक (Chhattisgarh News) स्थिति अच्‍छी नहीं है। इसमें वे लोग शामिल हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।

Advertisment

   सात जिलों की निकाली लॉटरी

आरटीई (RTE News)  के तहत पहले चरण की लॉटरी 25 मई को निकाली गई है। इसमें छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के 7 जिलों को चिन्हित किया है।

जहां 19 हजार सीटों पर लॉटरी (RTE School in Lottery)  निकाली गई है। लॉटरी निकालने के बाद जिन छात्रों का नाम आया है, उन्‍हें एसएमएस के माध्‍यम से सूचना भी प्रेषित कर दी गई है।

पहले चरण में लॉटरी चयनित इन सात जिलों में रायपुर (Chhattisgarh News), दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव में निकाली गई है। इसके साथ ही कवर्धा, जगदलपुर और जशपुर में भी लॉटरी निकाली गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Rohini in Nautapa 2024: सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, नौतपा में बारिश नहीं हुई तो इतने दिन प्रदेश में होगी झमाझम

   30 जून तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र

बता दें कि पहले चरण में 19 हजार सीटों के लिए 33 हजार आवेदन स्‍वीकृत किए गए हैं। इन 19 हजार में से 16 हजार सीटें आवंटित की गई है।

इन सीटों के लिए जिन छात्रों का चयन हुआ है वे 1 जून से प्रवेश लेना शुरू कर सकते हैं। जहां 30 जून तक प्रवेश ले सकते हैं।

इसके बाद प्रदेश के जिन स्‍कूलों (RTE School in CG)  में सीटें बचेंगी, उसके अलग अगले चरण में लॉटरी निकाली जाएगी।

इसके बाद बच्‍चों को एसएमएस के माध्‍यम से सूचना देकर प्रवेश के लिए कहा जाएगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें