IBPS यानी कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान में निकली भर्तियों के बारें में..All over india में 4460 Probationary Officer/Management Trainee के पदों के लिए सरकारी भर्तियां निकाली गई हैं…इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है… इसमें अप्लाई करने के लिए एज लिमिट 20-30 साल होनी चाहिए…इसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए…वहीं, इस सरकारी जॉब में सैलरी 50,000/- PM रहेगी, ग्रेड पे और अन्य सरकारी भत्ते की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में Pay Metrics वाला कॉलम जरूर चेक कर लें…इस वैकेंसी से जुड़ी बाकी की जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जा सकते हैं…All over india में 44,228 Post Office GDS के पदों के लिए सरकारी भर्तियां निकाली गई हैं…इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है… इसमें 18-40 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं…इस भर्ती के लिए 10th पास एलिजिबल है…वहीं, इस सरकारी जॉब में सैलरी 10,000-29,380/- PM मिलेगी, इस वैकेंसी से जुड़ी बाकी की जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा सकते हैं…
इंदौर खनिज अधिकारी संजय लुणावत का ट्रांसफर: रतलाम में रिश्वत मांगने का आरोप, महिला से कहा था- 2 दिन साथ बिताओ पैसे मत दो
Indore News: इंदौर के विवादित खनिज अधिकारी संजय लुणावत को फिर इंदौर से बाहर भेज दिया गया है। अब उनका...