महाराष्ट्र। Lord Hanuman birthplace Controversy राज्य में एक बार फिर हनुमान चालिसा विवाद के बाद भगवान हनुमान के जन्मस्थान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जहां पर इस सिलसिले में धर्म-संसद का आयोजन किया जा रहा है। जिससे पहले ही पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
महंत गोविंद दास ने किया दावा
इस खबर में महंत गोविंद दास का बड़ा दावा सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि, भगवान हनुमान का जन्मस्थान कर्नाटक के किष्किंधा में था। इसी को लेकर वे अंजनेरी से अयोध्या तक एक रथ यात्रा निकालने वाले हैं। इसके लिए नासिक पुलिस ने मंजूरी नहीं दी है। इस धर्म संसद में रामायण, वेद और संस्कृत के देशभर के जानकारों का जमावड़ा होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि वाद-प्रतिवाद के दौरान हंगामा देखने को मिल सकता है।
पुलिस ने जारी किया नोटिस
आपको बताते चले कि, नासिक पुलिस ने आयोजकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोटिस जारी किया है। यहां पर रथ यात्रा को रोकने के लिए पुलिस स्टेशन में तहरीर भी दी गई है।