Longest Nails World Record: दुनिया जितनी बड़ी है इस दुनिया के कारनामे उससे ही अनोखे है जहां पर लोग तरह-तरह के रिकॉर्ड बनाते नजर आते ही है और जिनके नाम विश्व के रिकॉर्ड में दर्ज भी होते है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में सबसे लंबे नाखून के तौर पर अमेरिका की महिला का नाम दर्ज है जिनके नाखून देखकर आप खुद दंग रह जाएगे।
जानिए कितने लंबे है नाखून
आपको बताते चलें कि, अमेरिका की इस महिला का नाम दुनिया में सबसे लंबे नाखून होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. डायना आर्मस्ट्रांन्ग के नाखून दुनिया में सबसे लंबे हैं, जो शहर मिनिसोटा की रहने वाली 63 वर्षीय महिला है। आपको बताते चलें कि, दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून रखने वाली महिला का रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑप वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इनके दोनों हाथों के नाखूनों की कुल लंबाई 42 फीट 10 इंच है. डायना ने पिछले लगभग 25 साल से नाखून नहीं काटे हैं। बताते चलें कि, उनकी ये कड़ी मेहनत 25 साल की है जिसमें उन्होने ने पिछली बार अपने नाखून 1997 में काटे थे जिसके बाद से अब तक नहीं काटे है।
बेटी की याद में नहीं काटे नाखून
यहां पर नाखून नहीं काटने के पीछे इस महिला की दर्दभरी कहानी है जिसमें विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डायना ने दावा किया है कि उनके नाखूनों की लंबाई एक आम बस की लंबाई से ज्यादा है. डायना ने बताया कि उनकी बेटी लतीशा, जिसकी उम्र 16 साल थी. अस्थमा बीमारी की वजह से उसकी जान चली गई थी. उनकी बेटी हर हफ्ते उनके नाखून काटती थी. अपनी मौत से एक दिन पहले भी लतीशा ने अपनी मां के नाखून साफ किए थे. अपनी बेटी की याद में ही डायना ने 25 साल से नाखून नहीं काटे हैं. लंबे नाखूनों की वजह से डायना ने गाड़ी चलाना छोड़ दिया, अब ये विंडो के बाहर हाथ नहीं रखती हैं और सलून भी नहीं जाती हैं।